Breaking News Live: गुजरात चुनाव को लेकर अमित शाह के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म
Breaking News 8th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 8th November 2022: नोटबंदी को आज 6 साल पूरे हो गए. साल 2016... रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने का एलान कर दिया था. नोटबंदी की घोषणा होते ही आधी रात से इसे लागू भी कर दिया गया था.
अमेरिका में आज मिड टर्म इलेक्शन होंगे. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका के दो दिग्गज नेताओं राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साख दांव पर लगी है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 62वां दिन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (8 नवंबर) को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले नांदेड़ जिले में एक गुरुद्वारे में मत्था टेका.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण विशेष माना जा रहा है. इस चंद्रग्रहण की विशेष बात यह है कि इस दिन पृथ्वी के चंद्रमा और सूर्य के बीच आने से होने वाले इस चंद्रग्रहण पर चंद्रमा पर प्रकाश इस तरीके से पड़ेगा कि वह लाल रंग का दिखाई देने लगेगा, जिसे पाश्चात्य देशों में ब्लड मून के नाम से जाना जाता है. चंद्र ग्रहण के कारण बद्रीनाथ धाम मंदिर बंद रहेगा। मंदिर ग्रहण के बाद शाम 6:25 बजे खुलेगा.
बाराबंकी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सुमली नदी में नाव पलट गई. जिसमें 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि नाव में 13 लोग थे, जिनमें से 7 नदी से सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि 4 को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह के आवास पर चल रही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म. बैठक में शामिल नेता और गृह मंत्री अमित शाह भी अपने आवास से निकल गए. सभी नेता बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर पहुंचे. बीजेपी संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी नड्डा के घर पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खराब बस को लगाया धक्का
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के बिलासपुर में हाईवे के बीच में खराब खड़ी बस को धक्का लगाया. बस के खराब होने से ट्रैफिक जाम हो गया था. मंत्री का काफिला भी ट्रैफिक में फंस गया.
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur was seen pushing a bus that broke down in the middle of a highway causing a traffic jam in Himachal's Bilaspur.
— ANI (@ANI) November 8, 2022
The Minister's convoy was also stuck in traffic pic.twitter.com/2EPNLKGSJb
गुरु नानक जयंती पर स्वर्ण मंदिर का नजारा
पंजाब: गुरु पर्व के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया.
Punjab | Golden Temple all decked up with decorative lights on the occasion of #GuruNanakJayanti2022. Devotees gather to offer prayers. pic.twitter.com/Injmp19S3i
— ANI (@ANI) November 8, 2022
कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के आदेश पर रोक
कर्नाटक हाई कोर्ट ने पोस्ट हटाने की शर्तों के साथ कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी. कांग्रेस को प्रतिवादी के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराने होंगे.