(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Highlights: हिमाचल से पीएम मोदी की हुंकार, डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI... एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़े अपडेट
Breaking News Live Updates 9th November ' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 9th November 2022: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके लगे. इसकी वजह से नेपाल में एक घर के गिरने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए.
दिल्ली की हवा में सुधार
प्रदूषण की वजह से बंद दिल्ली के स्कूल आज फिर से खुलेंगे. इसका फैसला दिल्ली सरकार ने सात नवंबर को लिया था. सरकार ने भारी प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक कक्षा के स्कूलों को बंद कर दिया था. हवा में एक बार फिर से सुधार होने पर स्कूलों को खोला जा रहा है.
गुजरात में सियासत तेज
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी की ताबड़तोड़ बैठकों का दौर भी जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंगलवार को गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर देर रात संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य नेता मौजूद थे.
बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
गुजरात में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगा सकती है. इसे लेकर शाम 6 बजे बैठक की जाएगी. आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ सीईसी सदस्य भाग लेंगे. बैठक से पहले बीती रात अमित शाह और जेपी नड्डा के आवास पर भी मैरानथ मीटिंग हुई थी.
PM मोदी ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबी में एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोका. वह विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश दौरे पर हैं. उन्होंने कांगड़ा में जनता को संबोधित किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass in Chambi, Himachal Pradesh pic.twitter.com/xn3OGnAOMT
— ANI (@ANI) November 9, 2022
पीएम मोदी ने डीवाई चंद्रचूड़ को दी बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर डॉ. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को बधाई दी.
Congratulations to Dr. Justice DY Chandrachud on being sworn in as India’s Chief Justice. Wishing him a fruitful tenure ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2022
शिवसेना सांसद संजय राउत को 101 दिन बाद मिली जमानत
शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार जमानत मिल गई. राउत मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें कुल 101 दिन बाद जमानत मिली.
पीएम मोदी ने कांगड़ा में जनता को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. वह कांगड़ा के चंबी मैदान से यहां की जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्थिरता और सुशासन प्रदान कर सकती है.
अमित शाह कर रहे IB अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में देश भर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.