Breaking News Highlights: अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची, चीन ने दी है धमकी
Breaking News Updates 2st August 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Updates 2st August 2022: आतंकवाद के खिलाफ बड़ी दुनिया को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका (US) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवाद विरोधी अभियान (Counter-Terrorism Operation) के तहत अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार गिराया है. इसकी पुष्टि करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, 'जवाहिरी ने अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था. अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा." ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने 2011 में पाकिस्तान में मार गिराया था. इस तरह अमेरिका ने 9/11 के हमलों के दोनों आरोपियों को मार गिराया.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत से प्रवर्तन निदेशालय उनके वकील (Lawyer) की मौजूदगी में पूछताछ करेगी. संजय राउत के वकील सुबह 8:30 से 9:30 के बीच ED ऑफिस पहुंच जाएगी जिसके बाद करीब 9:30 बजे ED वकील के सामने संजय राउत से पूछताछ करेगी. बता दें कि कल यानी 1 अगस्त को राउत PMLA कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार संजय राउत को सोमवार को चार अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने राउत की आठ दिन की हिरासत मांगी थी.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों लगातार बारिश हो रही है. हालांकि राज्य के पूर्वोतर जिलों में अब भी औसत से कम बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए 11 जिले ऑरेंज अलर्ट और 12 जिले येलो अलर्ट पर हैं.
दिल्ली में कोरोना के 1506 नए मामले मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1506 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 3 मौतें हुईं और 771 मरीज ठीक हुए. राजधानी में सक्रिय मामले 5,006 हैं और सकारात्मकता दर 10.63% है.
नैन्सी पेलोसी का विमान ताइवान में लैंड हुआ
चीनी लड़ाकू जेट ताइवान जलडमरूमध्य को पार कर रहे हैं. एएफपी समाचार एजेंसी ने राज्य मीडिया का हवाला देते हुए ये रिपोर्ट किया. अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी का विमान ताइवान में लैंड कर गया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में 4 मजदूरों की मौत
हरियाणा: गुरुग्राम के एसीपी सुरेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 77 में गुरुग्राम एमार पाम हिल्स का निर्माण जेजेआरएस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. कुछ मजदूर टावर क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ गए थे. वे 17वीं मंजिल से गिरे- 4 की मौत हो गई, एक 12वीं मंजिल पर फंसकर घायार हो गया. वो अस्पताल में भर्ती है. हम एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी आप की बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव में किसको समर्थन देना है इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की पीएसी बैठक बुधवार, 3 अगस्त को होने वाली है.
नैंसी पेलोसी का विमान ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में पहुंचा
चीन की धमकियों के बीच अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी का विमान ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है. कुछ ही देर में वे ताइवान में लैंड करने वाली हैं.