Breaking News Live: अडानी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ED दफ्तर तक विपक्ष का मार्च, विजय चौक पर नेताओं को रोका
Breaking News Live Updates 15th March' 23: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 15th March' 23: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान काले हिरण को मारने के मामले में हमारे समाज के लोग से आकर माफी मांग लें, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा. उन्होंने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है. मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा है. कभी न कभी हम उनका अहंकार तोड़ देंगे. उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी. हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे.
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में छंटनी
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने फिर से 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है. इससे पहले कंपनी 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को मैसेज देते हुए कहा, हम टीम की संख्या में 10,000 की कटौती करने जा रहे हैं. साथ ही 5,000 ऐसे पद जिसके लिए अब तक हायरिंग नहीं की गई थी उसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है.
जूनियर एनटीआर ने आरआरआर पर...
RRR के अभिनेता जूनियर एनटीआर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. नाटू-नाटू गाने के ऑस्कर जीतने को लेकर उन्होंने कहा, "एमएम कीरावनी और चंद्र बोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था. मुझे RRR पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है."
मैं RRR को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है. वहीं, नाटू-नाटू गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने कहा, ऑस्कर जीतने के बाद जब कीरावनी सर और चंद्रबोस बाहर आए तो केरावनी सर ने मुझे गले लगाया, मैं उस पल में कितना धन्य महसूस कर रहा था मैं उसे बयां नहीं कर सकता.
Delhi: चुनाव आने वाले हैं इसलिए विपक्ष... - केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हम पीछे हटने वाले नहीं है. हम विपक्ष की समस्या समझ रहे हैं. चुनाव आने वाला है इसलिए वो कीचड़ फेंकने का प्रयास करते हैं मगर उन्हें नहीं पता कि कीचड़ में ही कमल खिलेगा.
Delhi: हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ED जा रहे हैं लेकिन
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही. जो लोग अपने पैसे सरकार के विश्वास के साथ बैंक में रखते हैं वही पैसे सरकार एक व्यक्ति को सरकार की संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है.
Bihar: लड्डू बांटने को लेकर RJD और BJP आपस में भिड़े...
बिहार: जमीन के बदले नौकरी मामले में RJD नेता लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने के बाद विधानसभा परिसर में लड्डू बांटने को लेकर RJD और BJP विधायक आपस में भिड़ गए. बीजेपी का आरोप है कि RJD विधायकों ने जबरदस्ती मिठाई खिलाने और परेशान करने की कोशिश की.
Nepal: प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 20 मार्च को...
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 20 मार्च को विश्वास मत लेंगे. प्रधानमंत्री सचिवालय के सूत्र ने ANI को पुष्टि की. उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा की है और 20 मार्च को विश्वास मत लेने की तैयारी कर रहे हैं."
Congress: अडानी मामले में अगर जेपीसी जांच हुई तो... - अधीर रंजन
अडानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी जेपीसी की मांग को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी. बीजेपी के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे.