Breaking News Highlights: जस्टिस यूयू ललित ने ली 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ, PM मोदी भी रहे मौजूद
Breaking News Updates 27th August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
![Breaking News Highlights: जस्टिस यूयू ललित ने ली 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ, PM मोदी भी रहे मौजूद Breaking News Highlights: जस्टिस यूयू ललित ने ली 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ, PM मोदी भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/4113de9aecff653174847d294271cff61661577525396142_original.jpg)
Background
Breaking News Live Updates 27th August' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन करेंगे. राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया कि, पीएम अपने दौरे के पहले दिन शाम के समय साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करेंगे. अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उसी स्थान से उद्घाटन किया जाएगा.
बता दे, इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. ये पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है. पैदल यात्रियों के अलावा साइकिल चालक भी इस पुल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है. आज शाम करीब 5:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को भी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बयान में कहा को वो जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में होगी. उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए किसी जल्दबाजी में नहीं हूं हालांकि जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है.’’ गुलाम नदी आजाद ने नयी पार्टी के गठन पर और कोई जानकारी देने से अभी फिलहाल इनकार कर दिया.
आजाद ने आगे अपने इस्तीफे पर बात करते हुए कहा कि, ‘‘मैंने इस फैसले को लेने से पहले काफी सोच-विचार किया और अब इसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं है.’’ उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंपने के बाद टीवी चैनलों से कहा, ‘‘मैं जल्द ही जम्मू कश्मीर जाऊंगा. मैं जम्मू कश्मीर में जल्द ही अपनी पार्टी बनाऊंगा. मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा.’’
दिल्ली के आजादपुर में 23 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या
दिल्ली के आदर्श नगर थाने में सूचना मिली कि आजादपुर के केवल पार्क स्थित कार्यालय में एक महिला खून से लथपथ पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि 23 साल की एक लड़की का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा सरकार सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखेगी
सोनाली फोगट हत्याकांड: हरियाणा सीएमओ ने बताया कि सोनाली की मौत की सीबीआई जांच के लिए हरियाणा सरकार गोवा सरकार को पत्र लिखेगी. सोनाली फोगट के परिवार ने इस संबंध में आज सीएम से मुलाकात की थी.
सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के सीएम से मिले
चंडीगढ़: मृतक भाजपा नेता सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्य हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर पहुंचे हैं. सोनाली के परिजन सीएम को सीबीआई जांच के लिए लिखित अर्जी देंगे.
यूपी के हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी
यूपी के हरदोई में 24 लोगों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिर गया. स्थानीय पुलिस, एडिशनल एसपी, सीओ मौके पर हैं. बचाव के लिए एनडीआरएफ पहुंच गई है और एसडीआरएफ रास्ते में है. 14 लोगों को बचाया है और 6 अभी भी लापता हैं.
इंडिगो की फ्लाइट में बम की मिली धमकी, कॉल करने वाला गिरफ्तार
चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद उड़ान में देरी हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो यह फर्जी कॉल निकला. पुलिस ने फोन करने वाले को पकड़ा लिया है. करीब 6 घंटे बाद इस विमान ने उड़ान भरी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)