Breaking News Live: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चीतों के नामकरण पर मांगा जनता से सुझाव
Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगी.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 25th September' 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शाम 6 बजे 10-जनपथ पर होनी है. इससे पहले दिल्ली दौरे पर आए नीतीश कुमार ने अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी.
वहीं आज इस मुलाकात के दौरान नेता विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें, लालू यादव ने इससे साफ बोल चुके हैं कि, विपक्ष मिलकर बीजेपी को साफ करने की तैयारी में जुटा है. साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि 'हां, हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे? आखिर हमें यह कहने की कितनी बार जरूरत है?'
पीएम मोदी मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज "मन की बात" के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगा. आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 93वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम के लिए आम जनता अपने विचार और सुझाव भी शेयर करती है. पीएम इनमें से कुछ को चुनकर अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं.
यहां सुन सकते हैं मन की बात
बता दें, प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है. इसके अलावा, प्रसार भारती अपने विभिन्न डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है. वहीं, आप बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं.
अंकिता हत्याकांड: फांसी देने की मांग कर रहे लोग
उत्तराखंड के श्रीनगर में अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन होते दिख रहा है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है- अंकिता का परिवार
अंकिता हत्याकांड मामले का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित पर है. मृतका पुलकित के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. प्रशासन ने शुक्रवार रात को पुलकित के रिसॉर्ट को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया. जिसके बाद अब परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है.
अंकिता हत्याकांड: आज अंतिम संस्कार करने से परिवार ने किया इनकार
अंकिता भंडारी के परिवार ने क्राइम सीन से छेड़छाड़ की शंका और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोबारा कराने की मांग को लेकर आज अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
अंकिता हत्याकांड: आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर संड़कों पर उतरे लोग
अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर श्रीनगर में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. जनता ने सड़क पर उतर कर बदरीनाथ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. लोगों ने अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने की मांग की है.
अंकिता हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर श्रीनगर में आज बाजार बंद
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर के बाजार आज बंद रहे. 19 वर्षीय महिला की कथित तौर पर बीजेपी से निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी जिसे कल गिरफ्तार किया गया था.
Uttarakhand | Markets in Srinagar closed today demanding justice for Ankita Bhandari
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
Her last rites are expected to be conducted today.
The 19-yr-old woman was allegedly murdered by expelled BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya who was arrested yesterday. pic.twitter.com/YgkKL4Ojsf