Breaking News Highlights: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कंझावला पीड़िता की मां से बात की, परिवार को 10 लाख मुआवजा देने का एलान
Breaking News Updates 3rd January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 3rd January' 2023: दिल्ली के कंझावला केस में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब दो से ढाई बजे सामने से आ रही स्कूटी से उनकी कार की टक्कर हुई. टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी के सामने थी. गाड़ी को बैक किया गया और गाड़ी निकाल ली. लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी. इस दौरान गाड़ी चलाने वाले को लगा भी कि कुछ फंसा हुआ है, लेकिन बाकियों ने कहा कुछ नहीं है और गाड़ी चलाते रहें.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी ने जब यूटूर्न लिया तो कार सवार एक आरोपी को लड़की का हाथ नजर आया तब गाड़ी रोकी.. सबने नीचे उतर कर देखा और वहां से फरार हो गए. वहीं, दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक एलजी सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की. लेकिन साथ ही यात्रा में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जतायी.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उसमें शामिल होने के लिए उन्हें पत्र लिखने के लिए सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनायें व राहुल गांधी की ओर से इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.'' हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नही हैं कि राहुल गांधी की इस यात्रा में बसपा सुप्रीमो शामिल होंगी या नहीं.
कंझावला केस पीड़िता की दोस्त का बड़ा बयान
कंझावला केस: प्रत्यक्षदर्शी और मृतक महिला की सहेली निधि ने कहा कि वह (मृत महिला) नशे की हालत में थी, लेकिन दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दे रही थी. कार के टकराने के बाद मैं एक तरफ गिर गई, जबकि मेरी दोस्त कार के नीचे फंस गई. कार में सवार लोगों को पता था कि वह उनकी कार के नीचे फंसी हुई है. मैंने पुलिस को सूचित नहीं किया, घर चली गई.
बीजेपी पर बरसे नीतीश कुमार
भाजपा की 2024 की तैयारी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि उनको (भाजपा को) देश के लिए कुछ नहीं करना, अपने लिए ही काम करना है. इसलिए हम अलग हुए थे. अभी वह (कांग्रेस) अपनी यात्रा कर लें उसके बाद उनके साथ बैठेंगे. हमें पार्टी की यात्रा से मतलब नहीं है.
अनशन कर रहे जैन मुनि सुज्ञेय सागर महाराज का निधन
राजस्थान: झारखंड सरकार द्वारा 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटक स्थल घोषित करने के निर्णय के खिलाफ 25 दिसम्बर 2022 से अनशन कर रहे जैन मुनि सुज्ञेय सागर महाराज का आज सांगानेर में प्रात: स्वर्गवास हो गया.
कंझावला केस: पीड़िता के पार्थिव शरीर को आवास पर लाया गया
दिल्ली: कंझावला इलाके में दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली पीड़िता के पार्थिव शरीर को पोस्टमॅार्टम के बाद सुल्तानपुरी में उसके आवास पर लाया गया.
दिल्ली: कंझावला इलाके में दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली पीड़िता के पार्थिव शव को पोस्टमॅार्टम के बाद सुल्तानपुरी में उसके आवास पर लाया गया। #KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/C4YFzLaMdc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
कंझावला केस: दिल्ली के सीएम ने पीड़िता की मां से बात की
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.