Breaking News Highlights: भुवनेश्वर में हुआ फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का उद्घाटन समारोह, सीएम पटनायक, खेल मंत्री रहे मौजूद
Breaking News Highlights 11th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 11th October' 2022: समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव इटावा के सैफई में होगा. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सैफई महोत्सव पंडाल के पास उनकी जमीन पर होगा. मुलायम सिंह के शव को आज सुबह 10 बजे से सफाई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में एबुलेंस से जाएंगे बीमार आजम खान उनके साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा, राजनाथ सिंह , तेजस्वी यादव, भूपेश बेघल, आजम खान, अब्दुल्ला आजम, बृजलाल खाबरी, नकुल दुबे, भूपेंद्र चौधरी, एसपी सिंह बघेल, राजा भईया, प्रमोद तिवारी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ये सभी नेता आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे आज पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन जाएंगे जहां वो महाकालेश्वर मंदिर में शाम लगभग 5 बजे दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वो शाम करीब 6.30 बजे महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शाम 7.30 बजे उज्जैन में कार्तिक मेला ग्राउंड में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे.
परमाणु युद्ध?
रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार जारी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन लगातार परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं. दुनिया में इस बात की चिंता है कि कभी भी रूस की हार यूक्रेन के साथ जंग को परमाणु युद्ध में बदल सकती है. इस बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि 'परमाणु युद्ध की आशंका तेजी से बढ़ रही है.' मैक्स टेगमार्क नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए मस्क ने ये चिंता जाहिर की है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप भुवनेश्वर में शुरू हो गया है और भारत और अमेरिका के बीच मैच चल रहा है. यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां लड़कियों को फुटबॉल में बड़े मौके मिलेंगे. 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मैच खेले जाएंगे.
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का उद्घाटन समारोह
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
Odisha CM Naveen Patnaik, Union I&B and Sports Minister Anurag Thakur, and Union Minister Dharmendra Pradhan attended the inaugural ceremony of FIFA U-17 Women's World Cup at Kalinga Stadium, Bhubaneswar. pic.twitter.com/abU9j4vvLz
— ANI (@ANI) October 11, 2022
अमेरिका के दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाशिंगटन डीसी पहुंचीं. वह अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से मुलाकात करेंगी. वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए 11 से 16 अक्टूबर के बीच अमेरिका में रहेंगी.
उज्जैन के छण-छण में, पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि उज्जैन ने हजारों वर्षों तक भारत की संपन्नता और समृद्धि का, ज्ञान और गरिमा का, और साहित्य का नेतृत्व किया है. उज्जैन के छण-छण में, पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है.
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि जय महाकाल उज्जैन की ये ऊर्जा, ये उत्साह, अवंतिका की ये आभा, ये अद्भुतता, ये आनंद. महाकाल की ये महिमा, ये महात्म्या, 'महाकाल लोक' में लौकिक कुछ भी नहीं है.