Breaking News Highlights: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का 5 दिनों के भीतर होगा नार्को टेस्ट, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिया आदेश

Breaking News Updates 18th November' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 18 Nov 2022 07:06 PM
नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरा

बिहार के नालंदा में बेना थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल गिर गया है. बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था. मलबे में कितने दबे हैं, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. 





5 दिनों के भीतर आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

कॉलेज में गैस लीक होने से छात्र पड़े बीमार

हैदराबाद: कस्तूरबा सरकारी कॉलेज की एक प्रयोगशाला में कथित रासायनिक गैस के रिसाव के बाद 25 छात्र चक्कर खाकर बीमार पड़ गए. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कौन सी गैस लीक हुई है, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: पुणे से मुंबई आ रही एक कार की खोपोली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर से आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. ये हादसा बीती रात हुआ है. खोपोली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच की जा रही है.

वीर सावरकर के बारे में ऐसी बातें स्वीकार्य नहीं- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र आकर वीर सावरकर के बारे में ऐसी बातें करना, स्वीकार नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का समर्थन नहीं करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा तानाशाही के खिलाफ है. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है. 

केंद्रीय गृह मंत्री का पाकिस्तान पर निशाना

दिल्ली में आयोजित हो रहे 'नो मनी फॉर टेरर' (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ देश ऐसे भी हैं, जो आतंकवाद से लड़ने के लिए सामूहिक प्रयासों को कमजोर और नष्ट करना चाहते हैं. 

देश राहुल गांधी से लेगा बदला- हिमंत बिस्वा

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राहुल गांधी ने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है. वह देश विरोधी हैं, हिन्दू विरोधी हैं. राहुल गांधी ने जो कहा है देश के लोग उसका बदला लेंगे.

टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा... - अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं.





रंगीन सपने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस-आप- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल रंगीन सपने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश और गुजरात जानता है कि PM मोदी कल्पवृक्ष हैं. अरविंद केजरीवाल बबूल के पेड़ हैं उनसे केवल कांटे मिलेंगे और राहुल गांधी खरपतवार हैं. इनसे विकास नहीं होगा.

फारूक अब्दुल्ला ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब उनका स्वास्थ्य उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने की इजाजत नहीं देता जिस कारण वो ये फैसला ले रहे हैं. वहीं, अब उनके इस्तीफे के बाद उमर अबदुल्ला के नए अध्यक्ष बनने की उम्मीद पार्टी नेताओं ने जाहिर की है. हालांकि, अभी निर्णय आना बाकी है.

निधि गुप्ता हत्‍याकांड मामला- फरार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के निधि गुप्ता हत्‍याकांड मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था. 

आफताब का एनकाउंटर हो- एमएनएस नेता

श्रद्धा वॉल्कर हत्या मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नांदगांवकर ने ट्वीट कर आरोपी को एनकाउंटर में मार देने की मांग की है. 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर केंद्र ने...

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार करने की मांग की है. 

टेरर फंडिंग पर आज से शुरू होगा सम्मेलन

आतंकवाद की फंडिंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए दिल्ली में आज से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. इस सम्मेलन में 75 देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

बालापुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के बालापुर से निकली है. ये यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी.





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 18th November' 2022: दिल्ली में आज से आतंकवाद की फंडिंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. इस सम्मेलन में 75 देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.


सरकारी अधिकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय 18-19 नवंबर को 'आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं: आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए मंत्रियों का सम्मेलन' की मेजबानी करेगा. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता हिस्सा लेंगे जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे.


राजीव गांधी हत्या के दोषियों की रिहाई पर केंद्र...


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार करने की मांग की है. दरअसल, 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी, जयकुमार, मुरुगन समेत 6 लोगों को रिहा किया. उनकी रिहाई का आदेश इस आधार पर दिया कि वो 30 साल से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि 6 लोगों की रिहाई का आदेश देते समय उसका पक्ष नहीं सुना गया. न्यायाधीश बीआर गवई और बीवी नागरत्ना की पीठ ने जेल में दोषियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते उनकी रिहाई का आदेश दिया था. 


आफताब को मिले फांसी- एमएनएस


श्रद्धा वॉल्कर हत्या मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नांदगांवकर ने ट्वीट कर आरोपी को एनकाउंटर में मार देने की मांग की है. दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर एमएनएस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी आफताब को फांसी की सजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं ने आफताब का पुतला बनाकर उसके चेहरे पर कालिख पोती. बाला नंदगांवकर ने अपने ट्वीट में कहा कि श्रद्धा हमारे महाराष्ट्र की बेटी है. भले ही यह मामला दिल्ली में हुआ हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार इस केस में विशेष नजर रखे और इस हैवान को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.