Breaking News Live: दिल्ली में बोले राहुल गांधी- मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं लेकिन हमारी बात टीवी पर कभी नहीं दिखाते
Breaking News Live Updates 24th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
रविशंकर ने कहा, "राहुल गांधी मोहब्बत की बात करते हैं, लेकिन (उनके) दिल में तल्खी है. तल्खी है कि जनता उन्हें वोट नहीं देती. आज उन्होंने मीडिया को भी काफी सुनाया. राहुल गांधी आप एक बात समझ नहीं पा रहे हैं कि आपकी सोच का आधार नफरत है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्यार करती है और सम्मान करती है."
बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा, "हम तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए लाए थे, जिसका विरोध आपकी पार्टी ने किया था. आपकी पार्टी ने आजादी के बाद देश में नफरत फैलाई, कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया है."
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कभी आप (राहुल गांधी) कैदारनाथ, बद्रीनाथ और उज्जैन गए हैं. राहुल गांधी जी आप सोमनाथ मंदिर पिछली बार कब गए थे." उन्होंने कहा, "आज की सरकार सबके साथ से चल रही है. क्या आपने कभी सरदार पटेल का नाम लिया. आज 370 हटने के कारण आज कश्मीर जा रहे हैं. ये काम भी मोदी सरकार ने किया. बंटवारा भी कांग्रेस की नीति और धारा 370 भी कांग्रेस की नीति.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "आपने मेड इन इंडिया की बात की... आज मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. सैमसंग के भी फोन भारत में बनते हैं और लिखा होता है मेड इन इंडिया."
महाराष्ट्र: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है. उन्होंने कहा, "पीएम कह रहे हैं हमारी सीमा में कोई नहीं आया है.. भारत का असली मुकाबला चीन से है."
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे इनपर (मीडिया) लगाम लगी हुई है ठीक वैसे ही हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पर भी लगाम लगी हुई है. प्रधानमंत्री को कंट्रोल कर रखा है. राहुल गांधी ने कहा, "आज एयरपोर्ट भी उनके, लाक किला भी उनका. सारी पब्लिक सेक्टर की कंपनियां उनकी, रेलवे भी उनकी."
राहुल गांधी ने कहा- "हिंदू धर्म में कहां लिखा है कमजोर और गरीब को मारना चाहिए. मैंने गीता पढ़ी है, कहीं भी नहीं लिखा है. ये लोग देश में नफरत और डर फैला रहे हैं. किसान, युवा और छोटे दुकानदारों में डर फैलाया जा रहा है." उन्होने कहा कि हिंदू धर्म कहता है डरो मत.
राहुल गांधी ने कहा, "प्रेस वाले ने मुझे पूछा- क्या आपको ठंड नहीं लगती? और मैंने सोचा ये मुझसे पूछ रहे हैं... ये हिंदुस्तान के किसान और मजदूर से क्यों नहीं पूछते... फिर कहते हैं 2800 किलोमीटर चल लिए... अरे.. 2800 किलोमीटर चलना कोई बड़ी बात नहीं है. किसान और मजदूर इतना रोज चलते हैं."
राहुल गांधी ने कहा, अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो हैं छोटे किसान और छोटो व्यापारी, क्योंकि इनकी संख्या बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के दो तीन अरबपतियों को लाखों करोड़ों रुपये दिए जाते हैं और छोटे किसान-व्यापारी बैंक के सामने जाते हैं तो इन्हें धकेल दिया जाता है.
राहुल गांधी ने लोगों से पूछा, क्या आपका जेब काटा गया है? उन्होंने आगे कहा कि जब कोई जेब काटता है तो वो सबसे पहले आपके ध्यान को भटकाता है. आज हिंदू-मुस्लिम आपके ध्यान को हटाने के लिए किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत से नफरत मिटाने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, बल्कि अंबानी और अडानी की है.
दिल्ली में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा को लक्ष्य भारत को जोड़ने का है. उन्होंने कहा कि मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं, लेकिन हमारी बात टीवी पर कभी नहीं दिखाते हैं, क्योंकि पीछे से लगाम लगी हुई है.
आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व सीईओ चंदा कोचर गिरफ्तार हुई हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंच गई है. इस यात्रा में आज एक्टर कमल हासन ने भी हिस्सा लिया .
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि सेना के साथ पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में उरी के हथलंगा सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
मथुरा की एक जिला अदालत ने शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 2 जनवरी से भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर बनने वाली शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है. अदालत ने हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता द्वारा दायर एक मुकदमे पर आदेश पारित किया.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजघाट भी जाएंगे. वह महात्मा गांधी , जवाहरलाल नेहरू , इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंलि भी देंगें
राहुल गांधी के अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली के लाल किला पर पहुंचने वाली है. आज दिल्ली में इस यात्रा से कमल हासन भी जुड़े हैं.
देश में आज कोविड का केस बढ़ा है. देश में कोविड महामारी ना फैले उसके लिए हम सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं. हम एयर, सीवेज और मानव निगरानी का संचालन करना. दिल्ली और मुंबई में एयर और सीवेज के नमूनों में वायरस RNA मिला.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मनसा में गोवर्धन नाथ मंदिर का दौरा किया
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा अच्छी चल रही है, लाखों लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा विफल रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा, 'आपके पेट में दर्द कुछ हो रहा है'. कोविड कहाँ है? हम इसे नहीं देख सकते. अभी तक कोविड नहीं आया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी को फिर आज एक चिठ्ठी भेजा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में लैब टेस्ट के प्रस्ताव पर निर्णय लेने की बात कही है.
कोरोना आ रहा है इसलिए उन्हें यात्रा को रोकनी चाहिए
जब राहुल गांधी को पीएम बनाने का मौका था, तब सोनिया गांधीऔर कॉंग्रेस ने राहुल को पीएम नहीं बनाया. पीएम मोदी का कारवां बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहा है, अब राहुल को पीएम बनने का मौका नहीं मिलने वाला
राहुल गांधी इंडिया गेट पर पहुंचे
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने निजामुद्दीन दरगाह पर चादर चढ़ाई हैं जिसके बाद अब भारत जोड़ो यात्रा शाम 4 बजे लाल किला पहुंचेगी.
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत पहले अगर कुछ बोलता था तो दुनिया भारत की बातों को गंभीरता से नहीं सुनती थी लेकिन आज भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम का दौरा किया.
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी डेढ़ बजे के करीब निजामुद्दीन दरगाह जाएंगे जिसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेई की समाधी पर भी जाएंगे. वहीं, लाल किला के बाद राहुल गांधी महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं. देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है. हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हांगकांग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा आश्रम चौक पहुंची यहां से एक बजे यात्रा फिर शुरू होगी. इस यात्रा में अभिनेता से नेता बने कमल हासन ITO पर यात्रा से जुड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि, जिनकी यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले हो वो मोहब्बत की दूकान कैसे खोल सकते है? राहुल गांधी पूरी दुनिया में कोरोना बढ़ रहा हैं और इनको सिर्फ अपने परिवार से मतलब है. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने तब भी प्रोटोकॉल नहीं रखा झूठ और भ्रम फैलाया था. चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गांधी का साथ देने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि, 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जो भारत जोड़ो का संदेशा हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाएगा. भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं विचारधारा आधारित यात्रा है.
तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे पर एक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
राहुल गांधी के 2024 में पीएम बनने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हां उन्हें बनना चाहिए.
राहुल गांधी की अगुवाई में दिल्ली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दाखिल हो गई है. शाम 4 बजे के करीब लाल किले पर पहुंचेगी जिसके बाद 9 दिन का ब्रेक लिया जाएगा और 3 जनवरी से ये यात्रा फिर शुरू होगी.
गरीबों और पूर्व सैनिकों को सरकार की सौगात. कैबिनेट ने मुफ्त राशन योजना 1 साल के लिए बढ़ाई. वन रैंक वन पेंशन के लाभार्थी भी बढ़ाकर 25 लाख किए.
कोरोना के खिलाफ सरकार एक्शन में आ गई है. आज से एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू होगी.
चीन में कोरोना की मार से और बदतर हुए हालात. एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख नए केस आने का दावा किया जा रहा है. आज या कल राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार कोविड पर रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 24th December' 2022: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना तौर पर 3 करोड़ 70 लाख से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज होने का दावा किया जा रहा है. वहीं, चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक हफ्ते के अंदर कोरोना की पीक आने की आशंका जतायी है. चीन सरकार ने क्रिसमस और नए साल के सारे कार्यक्रमों पर बैन लगा दिया है. वहीं, शुक्रवार देर रात चीन सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को रिपोर्ट भेजी है.
चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक बीजिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के चलते लोगों में नहीं बन पाई नेचुरल इम्यूनिटी जिसकी वजह से नई लहर में ज्यादा नुकसान होने की आशंका है. चीन में दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. संक्रमित आबादी चीन की कुल आबादी की 18 फीसदी है.
भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में दाखिल हो चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई. राहुल की यात्रा दिल्ली में अपोलो अस्पताल के पास से गुजरते हुए लाल किला पहुंचेगी जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से इस रूट से बचने और निजी वाहनों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस सासंद ने कहा, महंगाई हटाओ बेरोज़गारी मिटाओ. नफ़रत मत फैलाओ- हिंदुस्तान की ये आवाज़ लेकर, दिल्ली आ गए हम. आइये, इसे और बुलंद करने के लिए हमसे दिल्ली में जुड़िए. लाल किले से कुछ यात्री और राहुल कार से राजघाट महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. शांति वन में नेहरू की समाधि पर भी जाएंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज अभिनेता से नेता बने कमल हासन शामिल होंगे साथ ही स्वतंतता सेनानियों के परिवार भी भाग लेंगे. कमल हासन ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने आमंत्रित किया है. वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यात्रा में आने वाले कार्यकर्ताओं से मास्क लगाकर आने को कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -