Breaking News Highlights: टीएमसी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की

Breaking News Updates 30th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 30 Jan 2023 11:20 PM
टीएमसी ने त्रिपुरा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) ने आने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की. खायेरपुर से तेजेन दास, बोरडोवली से अनंत बनर्जी, बनमालीपुर से शांतनु साहा, प्रतापगढ़ से कुहेली दास (सिन्हा), नलचर से लुटन दास और बेलोनिया से दिलीप चौधरी को टिकट दिया है.





पंजाब में खेत में मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस

पंजाब: मोगा पुलिस ने धरमकोट के पंडोरी गांव में 2 हैंड ग्रेनेड और 36 कारतूस बरामद किए हैं. SHO मोगा ने कहा कि इकबाल सिंह नामक व्यक्ति खेतों को समतल कर रहा था जब उसने 2 बम जैसी वस्तुएं और कारतूस देखे. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और दोनों ग्रेनेड और 36 SLR कारतूस नष्ट कर दिए गए. 





उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुए हमले पर बोले तेजस्वी यादव

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुए हमले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो प्रशासन कार्रवाई करेगी. 

नब दास की हत्या का मामला

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या करने वाले ASI गोपाल कृष्ण दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने कहा कि आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास पुलिस हिरासत में है और उसे आगे के पुलिस रिमांड के लिए अदालत भेजा जाएगा. मामले की जांच जारी है.

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला

बिहार: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला किया गया. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, "कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जब सुरक्षाकर्मी उनके पीछे दौड़े तो सभी भाग गए."





आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ले जा रहे एक विशेष विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गन्नवरम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान सुरक्षित उतरा. सीएम आज दिल्ली जाने वाले थे. 





आसाराम बापू रेप केस में दोषी करार

गुजरात के गांधीनगर की कोर्ट ने महिला अनुयायी से रेप के मामले में सोमवार को आसाराम बापू को दोषी करार दिया है. 2013 में सूरत की दो बहनों से रेप के मामले में कोर्ट ने आसाराम को दोषी ठहराया है. कल सजा का एलान किया जाएगा. 

चीन के सीमा उल्लंघन पर यूएनजीए अध्यक्ष का बयान

चीन द्वारा उत्तरी सीमा पर भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने पर यूएनजीए अध्यक्ष कोरोसी ने कहा कि सभी संघर्षों को शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जाना चाहिए. 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा आयोजित

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहें. 





पाकिस्तान में हुए विस्फोट में 28 लोगों की मौत

पाकिस्तानी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेशावर के पुलिस लाइन्स इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए.

UNGA के अध्यक्ष ने राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की


दिल्ली: 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की.  










 





मैं BJP-RSS की गाली से सीखता हूं: राहुल गांधी

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कश्मीर में आज समापन हो गया. समापन समारोह में राहुल गांधी ने अपना अनुभव शेयर करने के साथ रही बीजेपी पर तंज भी कसा. राहुल ने कहा, "बीजेपी आरएसएस के लोग मुझे गाली देते है लेकिन मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं उनकी हर गाली से सीखता हूं. हम प्यार मोहब्बत से खड़े होंगे, तो नफरत को उनके दिलों से निकला लेंगे. हम भी मोहब्बत का तरीका देश को सीखाएं. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की कोशिश की."

मोदी जी, अमित शाह जी और RSS के लोगों ने कभी हिंसा नहीं सही- राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं प्यार दिया. मैंने हिंसा देखी और सही है. मोदी जी, अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं सही है, वह डरते हैं. हम जम्मू-कश्मीर में चार दिन पैदल चले, बीजेपी का कोई नेता पैदल नहीं चल सकता है, क्योंकि वो डरते हैं."

भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव पर बोले राहुल गांधी

श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा, "मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई. कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा. लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया. मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया.'

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के साथ भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह हो रहा है. रैली में स्पीच से पहले राहुल गांधी ने छाता हटा दिया और खुले आसमां में बर्फबारी में अपना भाषण दे रहे हैं. 

बीजेपी और RSS के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा- खरगे

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में एक नया माहौल है. राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने का भारत जोड़ो यात्रा में चलने का निर्णय लिया, तो हम घबरा गए थे. लेकिन मुझे भी लगा कि डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद आती गई मेरी मंजिल. मैं इसलिए राहुल गांधी को बधाई देता हूं. उनकी यात्रा नफरत के खिलाफ निकली, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ. मोदी और अमित शाह केवल हवा में ही उड़ते है."

भारत जोड़ो यात्रा से रोशनी की एक किरण दिखी- प्रियंका गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में प्रियंका गांधी ने कहा, "सत्य, अहिंसा और प्रेम के आधार पर इस देश की नींव रखी है, वो हम बरकरार रखेंगे. मैं सबको धन्यवाद देती हूं कि आज मेरे देश में रोशनी की किरण जगाई है. यात्रा में रोशनी की एक किरण दिखी."

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में प्रियंका गांधी

भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह चल रहा है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा,हम जहां-जहां गए लोग वहां आएं, क्योंकि इस देश में अनैकता में एकता के लिए अभी जजबा है. जम्मु कश्मीर की जनता ने हमें ढेर सारा प्यारा दिया. राहुल गांधी ने मुझे और मां को एक पत्र लिखा और कहा कि और मैं कश्मीर अपने घर जा रहा हूं. आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है. मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.


 

बजट सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक शुरू

बजट सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं हुई. कांग्रेस ने सरकार को बैठक में न आ पाने की सूचना दी थी. नेशनल कांफ्रेंस फारूक अब्दुल्लाह, एनसीपी से शरद पवार और शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी भी पहुंची. बैठक के लिए टीआर बालू (DMK), सुदीप बंधोपाध्याय, मनोज झा, थंबीदुरई (AIADMK) और महबूब अली कैसर (RLJP) अब तक पहुंच चुके हैं.

निरंजन पुजारी होंगे ओडिशा के अगले स्वास्थ्य मंत्री

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया है. ये फैसला राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या के एक दिन बाद लिया गया है. मंत्री नब किशोर दास की एक पुलिस अफसर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

रामचरितमानस: स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. 

भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस की रैली में शामिल होने पहुंचे महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर कांग्रेस ने आज होने वाली रैली में 21 दलों को न्योता भेजा है. इसी कड़ी में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पहुंचे हैं. 

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.



कैलाश खेर पर फेंकी बोतल

कर्नाटक में 29 जनवरी के दिन हम्पी उत्सव के समापन समारोह में गायक कैलाश खेर गाना गा रहे थे कि इस दौरान उन पर बोतल फेंकी गई. घटना के बाद 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. 





बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर लगे बैन के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

2002 गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध (बैन) के फैसले के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट 6 फरवरी को सुनने के लिए तैयार हो गया है. एडवोकेट एमएल शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था. एमएल शर्मा ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि ये बैन "मनमाना और असंवैधानिक" है.

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.


पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. 



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी. 





गुजरात के कच्छ में 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

गुजरात के कच्छ जिले में आज सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट

पीएम मोदी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है. राहुल गांधी ने ट्वविटर पर लिखा, "बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया. राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन."

ईरान पर 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला

ईरान पर 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला हुआ है. ईरान में अब ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक हुई है. सीरिया-इराक बॉर्डर पर ट्रकों पर बमबारी हुई. 6 ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए. एक दिन पहले कल ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन अटैक हुआ था.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी का ट्वीट

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं. उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे."

मध्य प्रदेश: 11 आईएएस के तबादले

मध्य प्रदेश में देर रात 11 आईएएस के तबादले हुए हैं. उज्जैन और ग्वालियर सहित सात ज़िलों के कलेक्टर बदले गए. 

महाराष्ट्र: 'लव जिहाद' के खिलाफ विरोध मार्च

महाराष्ट्र: हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों ने 29 जनवरी को मुंबई के दादर में 'लव जिहाद' के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. मार्च में कुछ अन्य हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया.





दिल्ली में बारिश होने के आसार

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 





बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक संसद भवन परिसर में होगी.

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में बर्फबारी हुई है. 





भारत जोड़ो यात्रा का आज होगा समापन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई जिसका आज अंतिम दिन है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के साथ समापन होगा जिसमें कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहेंगे. 

महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि है. राजघाट में बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होना है जिसमें करीब पौने 11 बजे पीएम मोदी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि देंगे.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 30th January' 2023: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 महीने से चल रही है जिसका आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होगा. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होगा. वहीं, राहुल आज प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में भारत जोड़ो यात्रा का स्थायी स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  टीएमसी, जेडीयू, शिवशेना, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, एसपी, बीएसपी समेत 21 विपक्षी दलों को न्यौता दिया है. वहीं, आज समापन से पहले राहल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में अगर हालात ठीक हैं तो अमित शाह लाल चौक तक यात्रा क्यों नहीं करते?


ओडिशा स्वास्थ्य मंत्री की हत्या


ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें उनकी मौत हो गई है. ये हमला 29 जनवरी को हुआ जब ब्रजराजनगर में वो कार से उतरे ही थे कि एएसआई ने उनके सीने में गोली मार दी. स्वास्थ्य मंत्री को एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं फायरिंग के आरोप में ASI गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि अभी हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है. 


मंत्री नब किशोर दास की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ओडिशा सरकार में मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताते हुए लिखा, ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.


गुजरात पेपर लीक


गुजरात में एक बार फिर पेपर लीक मामला हुआ है. जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द किया गया जिसमें लाखों कैंडिडेट एग्जाम देने वाले थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात के पीछे बड़े गिरोह की आशंका जतायी गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.