Breaking News Highlights: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र की नई एडवाइजरी जारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
Breaking News Updates 20 December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 20 December' 2022: भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय दल की आज सुबह साढ़े 9 बजे से बैठक होनी है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी.
शोपियां में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की संदिग्ध आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है. ये मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई है जहां में 2-3 आतंकियों के होने की आशंका जताई गई. सुरक्षाबलों की ओर से एनकाउंटर जारी है. छिपे हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
लोकसभा में विदेश मंत्री का राहुल गांधी पर वार
लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर लड़ रहे जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं होने चाहिए. जिसके बाद राहुल के बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा चीन आक्रामण कर रहा है और सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं.
तापमान में गिरावट
देशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में सुबह के समय घने कोहरे के चलते खराब विजिबिलिटी के कारण यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी इसका खूब असर दिख रहा है.
पंजाब में स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो की मौत
पंजाब में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें लुधियाना के दोराहा में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने की सूचना मिली. इस घटना में चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो की मौत हो गई. हम आगे की जांच कर रहे हैं.
Punjab | We received info about a boiler blast at a steel factory in Doraha, Ludhiana. Four people were admitted to hospital while two died in the incident. We are conducting a further probe: SHO, Doraha, Ludhiana pic.twitter.com/dFVPMXSc5y
— ANI (@ANI) December 20, 2022
कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
अमेरिका और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र ने नई एडवाइजरी जारी की है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में COVID-19 स्थिति पर कल वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.
NHRC टीम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री का बयान
जहरीली शराब मामले में जांच के लिए आई NHRC टीम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह (NHRC) मध्य प्रदेश क्यों नहीं गए? यह हरियाणा गए हैं क्या? यह एक प्रोपगेंडा है. जब भाजपा सरकार में थी तब यह क्या कर रहे थे, पहले उनसे (NHRC) पूछना चाहिए कि क्या वे अपनी इच्छा से आए हैं या भेजे गए हैं.
अनिल विज का मल्लिकार्जुन खरगे पर वार
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिलावल भुट्टो, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अधिकतर नेता एक ही सोच के लोग हैं. इन सब का DNA एक ही है और जो पाकिस्तान, चीन बोलता है वही हमारे विपक्ष के लोग बोलते हैं.
रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें
कोहरे को देखते हुए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी. मौसम सही होने तक यह फैसला लिया गया है.