Breaking News Highlights: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र की नई एडवाइजरी जारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
Breaking News Updates 20 December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
पंजाब में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें लुधियाना के दोराहा में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने की सूचना मिली. इस घटना में चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो की मौत हो गई. हम आगे की जांच कर रहे हैं.
अमेरिका और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र ने नई एडवाइजरी जारी की है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में COVID-19 स्थिति पर कल वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.
जहरीली शराब मामले में जांच के लिए आई NHRC टीम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह (NHRC) मध्य प्रदेश क्यों नहीं गए? यह हरियाणा गए हैं क्या? यह एक प्रोपगेंडा है. जब भाजपा सरकार में थी तब यह क्या कर रहे थे, पहले उनसे (NHRC) पूछना चाहिए कि क्या वे अपनी इच्छा से आए हैं या भेजे गए हैं.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिलावल भुट्टो, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अधिकतर नेता एक ही सोच के लोग हैं. इन सब का DNA एक ही है और जो पाकिस्तान, चीन बोलता है वही हमारे विपक्ष के लोग बोलते हैं.
कोहरे को देखते हुए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी. मौसम सही होने तक यह फैसला लिया गया है.
जहरीली शराब से मृत्यु पर बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से अब तक 42 लोगों की मृत्यु हुई है और यह औपचारिक आंकड़ा है. यह आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है. मामले में अभी विभागीय जांच की रिपोर्ट नहीं आई है.
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र जो 22 दिसंबर को होने वाला था, रद्द कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अंतर्धार्मिक विवाह का कोई विरोध नहीं है. अन्य राज्यों में लव जिहाद पर कुछ कानून बनाए गए हैं, उन सभी कानूनों का अध्ययन करने के बाद, यदि आवश्यक हो तो राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी, ताकि कोई महिला इसका शिकार न हो.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अजय राय के बयान पर कहा कि महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है, यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है. अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी क्यों मांगेगा. सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही थी उस दौरान अजय राय द्वारा स्मृति ईरानी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर महिला मोर्चा ने शिकायत दर्ज़ कराई है. मामले में IPC की 354 (A), 501 और 509 धाराएं दर्ज़ हुई हैं.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई है. इससे पहले उन्होंने मीडिया के सवालों पर दावा करते हुए कहा कि, 'मैंने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दिए हैं'
राज्यसभा से लेकर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हंगामा हो रहा है. बीजेपी सांसद खरगे से माफी की मांग कर रहे हैं. वहीं, खरगे ने कहा कि मैंने जो कुछ भी बोला सदन के बाहर बोला.
राज्यसभा में बीजेपी सांसद हंगामा कर रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभद्र भाषण दिया जिसकी घोर निंदा की जाती है. खरगे को माफी मांगनी चाहिए.
लोकसभा में भारी हंगामे के बाद कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित हो गई है. कांंग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर बीजेपी माफी की मांग कर रही है.
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटा अनाज को बढ़ावा देने का आग्रह किया. पीएम ने बैठक में सभी सांसदों को मोटा अनाज खाने की सलाह भी दी.
चीन में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हो सकता है. चीन के एक बड़े अधिकारी ने अलर्ट करते हुए कहा 60 फीसदी लोग संक्रमित हो सकते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन के पहले माह विकास आघाडी की बैठक में हिस्सा लेने उद्धव ठाकरे पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 स्थानीय आतंकवादी मारे गए. 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं.
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राजस्थान के अलवर के बुर्जा गांव से की.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 20 December' 2022: भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय दल की आज सुबह साढ़े 9 बजे से बैठक होनी है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी.
शोपियां में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की संदिग्ध आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है. ये मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई है जहां में 2-3 आतंकियों के होने की आशंका जताई गई. सुरक्षाबलों की ओर से एनकाउंटर जारी है. छिपे हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
लोकसभा में विदेश मंत्री का राहुल गांधी पर वार
लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर लड़ रहे जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं होने चाहिए. जिसके बाद राहुल के बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा चीन आक्रामण कर रहा है और सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं.
तापमान में गिरावट
देशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में सुबह के समय घने कोहरे के चलते खराब विजिबिलिटी के कारण यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी इसका खूब असर दिख रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -