Breaking News Highlights: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी, शराब नीति का है मामला
Breaking News Updates 19th August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
आबकारी नीति मामला: सीबीआई ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है. जिसमें अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज/लेख, डिजिटल रिकॉर्ड आदि की बरामदगी हुई है. जांच चल रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है. आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. ये एफआईआर 120-B, 477-A और सेक्शन-7 के तहत दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र पिछले 24 घंटों में 5 मौतों के साथ 2285 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,733 हो गई है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली से एक मो. यासीन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन लश्कर और अल बद्र के फंडिंग से जुड़े हवाला मनी टेररिज्म में एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, उसने खुलासा किया कि हवाला का पैसा दक्षिण अफ्रीका के रास्ते सूरत और मुंबई में भारत भेजा गया. वह इस हवाला चेन में दिल्ली की कड़ी था और दिल्ली से ये राशि अलग-अलग कोरियर के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर कर दी गई थी.
शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर 8 घंटे से सीबीआई की छापेमारी जारी है. सुबह 8 बजे सीबीआई की टीम सिसोदिया के घर पहुंची थी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते गया में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. सीएम राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे.
मनीष सिसोदिया के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. किसी प्रकार का प्रदर्शन ना हो या हंगामा ना हो इसलिये एहतियातन पुलिस बल तैनात हो गया है. आप के कुछ विधायक और कार्यकर्ता मनीष के घर के पास पंहुचे. पुलिस सभी को हटने के लिये कह रही है.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि मनीष सिसोदिया के घर से इलेक्ट्रोनिक गैजेट जिसमें फ़ोन और लैपटॉप शामिल है वो CBI टीम ने अपने कब्जे में लिये है .
दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास सीबीआई अधिकारी पहुंचे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर आप विधायक और कार्यकर्ता जुटे हैं.
मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की सुबह से छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह एक कार्रवाई हुई है. सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली समेत सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है. दिल्ली में 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान एक नंबर जारी करते हुए कहा कि, जो-जो लोग भारत को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं, दुनिया का नंबर वन देश बनता देखना चाहते हैं, सबसे शक्तिशाली देश बनता देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें. नंबर है- 951001000
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमने इन नेताओं के हाथ अपना देश छोड़ दिया तो देश अगले 75 साल बीत जाएंगे भारत आगे नहीं बढ़ पाएगा. उन्होंने कहा कि, आज सिसोदिया की तस्फीर न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी और आज ही सीबीआई की टीम उनके घर पहुंच गई.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यू यॉर्क अखबार दिखाया जिसमें दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ हुई है. उन्होंने ये दिखाते हुए कहा कि, इस अखबार में सिसोदिया की तस्वीर छपी है. सिसोदिया दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा मंत्री हैं. दुनिया में दिल्ली की तारीफ हुई है. शिक्षा मॉडल की तारीफ हुई है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार पर वार कर सकते हैं.
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने CBI और ED को सरकार का हाथ बताते हुए कहा कि अब जब केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं तो बीजेपी उन्हें अस्थिर करने में लगी हैं. पहले सत्येंद्र जैन अब सिदोदिया को टारगेट कर रही है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी. और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी को लेकर कहा, 'जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है. दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है. मोदी सरकार इसे रोकना चाहती है. अच्छे कामों को रोकने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करना दुःखद है.'
केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कहा कि दिल्ली समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 ठिकानों पर रेड्स किए जा रहे हैं. सीबीआई ने आगे बताया कि एफआईआर में मनीष सोसिदिया समेत चार नौकरशाहों के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि, दुनियाभर में दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा कर रही है. इसको रोकने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा है कि मेरे घर पर सीबीआई की रेड पड़ी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है.'
देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण की जन्मनगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी आज ही मनाई जा रही है. जन्माष्टमी के दिन भक्त बाल-गोपाल की पालकी सजाते हैं और पूरी श्रद्धा भाव से उनका श्रृंगार करते हैं.
ओडिशा से छत्तीसगढ़ तक सैलाब का तांडव देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की गई है वहीं, कटक में कई गांव पानी में डूब गए हैं.
महाराष्ट्र के रायगढ़ हथियार मामले की जांच में NIA की टीम जुट गई है. ATS चीफ का शुरुआती जांच में साजिश की बात से इनकार किया गया.
बिहार में एक बार फिर क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल होते दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में हत्या और गोलीबारी के 5 मामले आए सामने हैं. बक्सर में पार्षद के बेटे को गोली मारी गई तो वहीं रोहतास में गैस एजेंसी मालिक पर फायरिंग की घटना सामने आयी.
बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव सरकारी बैठक में अपने बहनोई शैलेश को साथ लेकर पहुंचे जिसके बाद अब वो विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा, "बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे."
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 19th August' 2022: बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव सरकारी बैठक में अपने बहनोई शैलेश को साथ लेकर पहुंचे जिसके बाद अब वो विवादों में आ घिरे हैं. उनका बहनोई शैलेश दरअसल लालू यादव के बड़े दामाद हैं. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल में बैठ शैलेश सरकारी बैठक में शामिल हुए.
वहीं अब बीजेपी ने इस पूरे मामले को घेरते हुए तंज कसा है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा, "बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे."
देशभर में आज मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व
देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनते दिखेगा. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी को लेकर हिंदुओं में खास उत्साह है. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण की पूजा करके खूबसूरती से सजाए गए झूलों, नृत्य और संगीत के प्रदर्शन और दही हांडी प्रतियोगिता के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए राज्य स्कूलों की छुट्टी की घोषणा करते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में शुक्रवार को जन्माष्टमी के दिन छुट्टी की घोषणा की गई. हिमाचल प्रदेश में भी स्कूलों की आज छुट्टी है.
इन राज्यों में आज खुले हैं स्कूल
केरल से लेकर कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसी विभिन्न राज्य सरकारों ने जन्माष्टमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया है. हालांकि, केरल के नीलगिरी में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नीलगिरी, कोयंबटूर, डिंडीगुल और तिरुपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -