Breaking News Live: अडाणी मामले में भारतीय युवा कांग्रेस का LG हाउस की ओर मार्च, जेपीसी की मांग पर अड़े
Breaking News Live Updates 14th March' 23: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
![Breaking News Live: अडाणी मामले में भारतीय युवा कांग्रेस का LG हाउस की ओर मार्च, जेपीसी की मांग पर अड़े Breaking News Live: अडाणी मामले में भारतीय युवा कांग्रेस का LG हाउस की ओर मार्च, जेपीसी की मांग पर अड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/69281f6e48ee89052a4d1c1e4a771d121678756135830142_original.jpg)
Background
Breaking News Live Updates 14th March' 23: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 13 मार्च को सदन में हंगामे को लेकर कहा, यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें. शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर जेपीसी की जांच हो. इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, बीजेपी सिर्फ मुद्दे को भटकाना चाहती है और विपक्ष को डराना और धमकाना चाहती है. विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता और सदन के बाहर अगर विपक्ष एकजुट हो तो उसके ख़िलाफ़ ईडी, सीबीआई भेजी जाती है. इस देश में ऐसा पहली बार हो रहा है.
वहीं, महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद संवैधानिक व्यवस्था खत्म करने का काम हुआ है. यह बात राज्यपाल को बताने जा रहे हैं. अधिक दिन नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रही तो देश बर्बाद होगा. हम राष्ट्रपति को केंद्र की सरकार बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
दिल्ली तापमान
दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज़ किया गया. कल मार्च का सबसे गर्म दिन था. अभी तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक है. अगले 3-4 दिनों तक तापमान 33-34 डिग्री बना रहेगा. 3-4 दिनों के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने जा रहा है, जिसके कारण तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट आएगी.
अशोक गहलोत की मोदी सरकार से अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मोदी सरकार से राइट टू सोशल सिक्योरिटी का एक कानून बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, मैं मोदी सरकार से अनुरोध करता हूं कि राइट टू सोशल सिक्योरिटी का एक कानून बनाएं. इससे हर राज्य में सबको समान पेंशन मिलेगी. अभी पेंशन योजना में राज्य सरकार 12 हजार करोड़ रुपए दे रही है जबकि केंद्र सरकार महज 300 करोड़ रुपए दे रही है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़े गए सभी 16 मछुआरों और 102 मछली पकड़ने वाली नौकाओं की जल्द रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.
Hema Malini On Rahul: राहुल के बयान पर हेमा मालिनी ने कहा...
विदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का नाम ऊंचा लेकर जा रहे हैं. विदेश में कहीं भी जाओ तो आज सब लोग भारत का नाम पसंद करते हैं. विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना उचित नहीं है.
Oscar: RRR फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई- हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ऑस्कर अवॉर्ड पर बोलते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, मुझे हैरानी और खुशी हो रही है कि हमारे देश में ऐसी फिल्म बनी. RRR फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई. जिस तरह से उस फिल्म में 2 अभिनेताओं ने डांस किया वह देखने लायक था. मैं RRR के दोनों अभिनेताओं और पूरी टीम को बधाई देती हूं.
Congress: सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती- अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए.
Rajya Sabha: संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया शून्यकाल का नोटिस
Budget Session: मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने "संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सार, सार और भावना" पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)