Breaking News Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 2 फरवरी को लोकसभा में चर्चा संभव, पीएम मोदी 7 फरवरी को देंगे जवाब
Breaking News Live Updates 31st January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
वकील शांति भूषण के निधन निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि कानून के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए शांति भूषण हमेशा याद रखे जाएंगे. उन्होंने हमेशा दबे-कुचले लोगों का साथ दिया और उनके लिए लड़े.
धनबाद के जोड़ा फाटक रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई है. दमकल कि 8 गाडियां आग बुझाने में जुटी है. इसमें कई लोगों की जलने के कारण मौत हो गई. कितने लोगों की जान गई इसको लेकर फिलहाल फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.
कॉमन वेल्थ की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच के लिये गठित कमेटी में शामिल की गई हैं. यह कमेटी डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन दुराचार, उत्पीड़न, धमकी देना, वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच कर रही है.
Sant Tukaram Row: संत तुकाराम को लेकर दिए गए बयान पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगते हुए कहा कि वो आदर्श संत थे. उनकी मंशा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शास्त्री यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी.
पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील शांति भूषण का मंगलवार (31 जनवरी) को निधन हो गया.
लखनऊ में स्थित ओलंपिया जिम की बिल्डिंग में लगी आग में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है. डीएम ने बताया कि दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है. उन्होंने साथ ही बताया कि ई रिक्शा बैटरी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार का बयान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण के जरिए आया है. यह कोई नई बात नहीं है. प्रेसिडेंट मुर्मू ने वो ही कहा जो कि केंद्र सरकार ने लिखकर दिया था.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (31 जनवरी) को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले कहते थे कि वो मर जाएंगे लेकिन तेजस्वी यादव के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने यह बयान सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद वाली टिप्पणी पर दिया.
उद्धव गुट के शिवसेना नेता अनिल परब को महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) ने अवैध निर्माण मामले में क्लीन चिट दे दी. म्हाडा ने लिखित जानकारी दी. उन पर अनिल परब ने किरीट सोमैया ने अवैध निर्माण आरोप लगाया था.
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि G20 को लेकर हमारी सुरक्षा की पूरी तैयारी है. जो भी अंतराष्ट्रीय मेहमान आएंगे उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा. पुलिस की तरफ से विशेषतौर पर सुरक्षा और ट्रैफिक की पूरी तैयारी की जा रही है.
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार (31 जनवरी) को जमानत दे दी है. शंकर पर आरोप है कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पैसेंजर पर पेशाब किया था.
बीजेपी नेचा रवि शंकर प्रसाद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रोपर्दी मूर्म के अभिभाषण का बहिष्कार किए जाने को लेकर तेलंगाना की सत्तारूढ़ बीआरएस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने संसदीय मर्यादा का अपमान किया है.
आसाराम बापू को गांधीनगर सेशन कोर्ट ने मंगलवार (31 जनवरी) को महिला अनुयायी से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सोमवार (30 जनवरी) को आसाराम बापू को महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था.
Budget Session 2023: राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर गुरुवार (2 फरवरी) को लोकसभा में चर्चा शुरू होगी. इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में और बुधवार (8 फरवरी) को राज्यसभा में देंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दिल्ली के नेता चुनाव में झूठ बोलते हैं, झूठे वादे करते हैं लेकिन पैसे नहीं देते. अपने राज्य का पैसा हमें ही नहीं मिलता. सरकार उन पैसों से अर्थनीति नहीं राजनीति कर रही है, कोई जनकल्याण का काम नहीं कर रही.
समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का सम्मान किया जाएगा. धर्म ग्रंथों के विरोध में कल पद 20 एससी/एसटी और ओबीसी संगठन 1 फरवरी को लखनऊ में पदयात्रा निकालेंगे. ये पदयात्रा परिवर्तन चौक से भीमराव अंबेडकर प्रतिमा तक निकलेगी जिसमें कई नेता शामिल होंगे.
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा, सरकार के लगभग 9 सालों में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे है. सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ है कि आज हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नज़रिया बदला है.
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गांदरबल के तुलमुल्ला में खीर भवानी दुर्गा मंदिर के दर्शन किए.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'उड़ान' योजना के तहत जमशेदपुर-कोलकाता हवाई मार्ग का उद्घाटन किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, आज जमशेदपूर कोलकाता मार्ग का उद्घाटन किया जा रहा है. ये बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है इससे लोगों को बहुत मदद मिलेगी. इससे छोटे शहरों से बड़े शहरों तक लोग आसानी से जा पाएंगे.
नवी मुंबई के पड़ोसी शहर पनवेल में ऑटोरिक्शा में लिफ्ट देने के बहाने महिला से रेप करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार जबकि दूसरा फरार है.
श्रीनगर में खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर फंसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए नहीं पहुंच पाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है. एक शख्स ने पुलिस को फोन कर सीएम केजरीवाल को मारने की धमकी दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से बीमार है.
यूएस के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क ने आज NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की. यह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर एक उपयोगी चर्चा थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला संसद में कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंन कहा, जो कश्मीरी पंडित नौकरी में हैं उनको सैलरी नहीं मिल रही है. ऐसी हालत में वो घाटी में वापस नहीं जा सकते.
बजट सत्र: आम आदमी पार्टी (आप) आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी. पार्टी के सांसद अभिभाषण के समय संसद भवन से बाहर रहेंगे.
रामचरितमानस के विरोधियों पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भड़के हैं. उन्होंने कहा, रामचरितमानस का अपमान करने वालों को हिंदुस्तान में रहने की जरूरत नहीं.
अमेरिकी मीडिया और समाचार कंपनी एबीसी न्यूज ने लेकलैंड पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा, "फ्लोरिडा में सामूहिक गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए हैं."
पुरानी रौनक और नए टाइटल के साथ आज से जनता अमृत उद्यान देखने राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. जनता के लिए अमृत उद्यान 26 मार्च तक खुला रहेगा. बता दें, मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है.
सूरत की महिला से रेप के मामले में आज आसाराम को गांधीनगर कोर्ट सजा सुनाएगी. 10 साल पहले आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं, 30 जनवरी को उन्हें दोषी करार दिया गया था.
ऑपरेशन ब्लू स्टार के कमांडिंग ऑफिसर जनरल कुलदीप बराड़ ने बड़ा दावा करते हुए कहा, इंदिरा गांधी की शह पर भिंडरावाला मजबूत होता गया था. उन्होंनें कहा, जब वो बिल्कुल बेलगाम हो गया था तो उसे खत्म करने के ऑर्डर दिए गए थे.
यूएस ऑफिस ऑफ़ मैनेजमेंट एंड बजट की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 11 मई को कोरोना वायरस आपातकालीन घोषणाओं को समाप्त करेंगे.
आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं इस अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 31st January' 2023: आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. वहीं, बजट सत्र के दूसरे दिन, एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी. यह बजट सत्र दो चरणों में होगा.
बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों के साथ लोकसभा चैंबर से सेंट्रल हॉल तक निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं को और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए.
रामचरितमानस विवाद
रामचरितमानस के विरोधियों को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, रामचरितमानस का अपमान करने वालों को हिंदुस्तान में रहने की जरूरत नहीं है. दरअसल, लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ओबीसी महासभा पर लगा इस का आरोप है. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रदर्शन किया था जिसके वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है. रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.
कर्नाटक यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी
6 फरवरी को कर्नाटक की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे. पीएम इंडिया एनर्जी वीक, 2023 का उद्घाटन करेंगे. तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस महीने दो बार पीएम मोदी कर्नाटक की यात्रा पर जा चुके हैं. कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है.
दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान
पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में शीतलहर की कोई उम्मीद नहीं, 2 से तीन दिनों के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. जम्मू कश्मीर में मौसम की ताजा बर्फबारी हुई है. अगले चार मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. हवाई अड्डे पर सभी 68 उड़ानें की रद्द गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -