Breaking News Highlights: मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, नई कीमत मंगलवार से होगी लागू
Breaking News Updates 26th December' 2022: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 196 नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 26th December' 2022: चीन में कोरोना की हाइपरसोनिक रफ्तार से हाहाकार मची हुई है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के केस दर्ज हो रहे हैं. एक्टिव केस की संख्या 32 करोड़ के पार पहुंची. वहीं, चीन में बढ़ते मामलों और कहर को देखते हुए दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं.
चीन में कोरोना का नया लक्षण सामने आया है. अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन BF.7 से पीड़ित हज़ारों मरीज़ों की मौत अचानक आए हार्ट अटैक से हुई है. चीन में बुजुर्ग नागरिकों पर BF.7 वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर दिख रहा है. फ़्यूनरल पार्लर और अस्पतालों के डेटा के मुताबिक़ एक महीने में 70 साल से ज़्यादा उम्र के क़रीब 12 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत में एक दिन में कोरोना से संक्रमित 227 मरीज मिले हैं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 424 हो गई है.
कांग्रेस का बड़ा आरोप
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वालों से आईबी पूछताछ कर रही है. जयराम बोले, जांच एजेंसी आईबी यात्रा में शामिल हुए लोगों से राहुल गांधी को सौंपे गए ज्ञापन की प्रति मांग रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो लोग बहुत परेशान हैं.
ठंड से ठिठुरी दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली ठंड से ठिठुर रही है. साल 2014 के बाद सबसे ठंडा क्रिसमस का दिन रहा है. सुबह के ताजा साढ़े 5 बजे के अपडेट अनुसार दिल्ली में आज (26 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री आंका गया है वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गहरा कोहरा बना हुआ है. पालम और सफदरजंग पर सौ मीटर की विजिबिलिटी आंकी गई है. दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी इससे भी कम जा सकती है.
अस्पताल से ले जाया गया तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर जेजे अस्पताल से ले जाया गया. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कल मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट में किया जाएगा.
Maharashtra | Mortal remains of TV actor Tunisha Sharma being taken out of JJ Hospital in Mumbai
— ANI (@ANI) December 26, 2022
Her last rites will be performed tomorrow at a crematorium ground in the Mira Road area. pic.twitter.com/JFrlCbl6zC
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी ने फोन पर बात की है. जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं. मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.’’
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में SIT की मांग
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाए.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए आदेश
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड उचित व्यवहार का पालन किया जाए. दिल्ली में इस दौरान शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने IMA के साथ की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोरोना की स्थिति और तैयारियों के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वर्चुअल बैठक की.