Breaking News Highlights: मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, नई कीमत मंगलवार से होगी लागू

Breaking News Updates 26th December' 2022: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 196 नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

ABP Live Last Updated: 26 Dec 2022 09:45 PM
अस्पताल से ले जाया गया तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर जेजे अस्पताल से ले जाया गया. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कल मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट में किया जाएगा. 





यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी ने फोन पर बात की है. जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं. मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.’’

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में SIT की मांग

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाए.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए आदेश

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड उचित व्यवहार का पालन किया जाए. दिल्ली में इस दौरान शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने IMA के साथ की बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोरोना की स्थिति और तैयारियों के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वर्चुअल बैठक की.

पुष्पा कमल दहल ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के पुष्पा कमल दहल ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 





उत्तर कोरिया के पांच ड्रोन दक्षिण कोरिया में घुसे

उत्तर कोरिया के पांच ड्रोन आज दक्षिण कोरिया में घुसे. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के विमान को मार गिराने की कोशिश करने के लिए जेट विमानों और हमलावर हेलीकाप्टरों से जवाबी कार्रवाई की. रॉयटर्स ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से कहा.

बीआरएस विधायकों की खरीद फरोख्त का केस सीबीआई को ट्रांसफर

तेलंगाना हाई कोर्ट ने बीआरएस (BRS) विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की और से नियुक्त विशेष जांच दल को भी रद्द कर दिया है.

शीजान खान की बहन पुलिस स्टेशन पहुंचीं

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: आरोपी शीजान खान की बहन वालिव पुलिस स्टेशन पहुंचीं. पुलिस ने मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें बुलाया है. 





यूपी में यूक्रेन के शख्स ने की आत्महत्या

यूक्रेन के एक व्यक्ति ने वाराणसी के भेलूपुर में एक गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान कोस्तियानत्यन बेनेव के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है क्योंकि उनका कमरा अंदर से बंद था. हम संबंधित दूतावास को सूचित कर रहे हैं. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

कोरोना को लेकर दिल्ली में बैठक

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोविड-19 के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.

चंदा कोचर और अन्य को सीबीआई कोर्ट में किया पेश

मुंबई: वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई अदालत लाया गया. 





महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर विरोध रैली निकाली

महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने आज महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर कोल्हापुर में एक विरोध रैली निकाली. 





मदर डेयरी ने दूध के रेट बढ़ाए

मदर डेयरी ने एनसीआर में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए. मूल्यवृद्धि मंगलवार से लागू होगी.

कुआलालंपुर की महिला कोलकाता एयरपोर्ट पर मिली कोरोना संक्रमित

मलेशिया के कुआलालंपुर की एक महिला कोलकाता एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 38 साल की महिला को बेलेघाटा आईडी में भर्ती कराया गया है. 

दस गुरुओं का योगदान को याद दिलाएगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, 'शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस हमारी सिख परंपरा के लिए भावों से भरा जरूर है लेकिन इससे आकाश जैसी अनंत प्रेरणा जुड़ी हैं. वीर बाल दिवस हमें याद दिलाएगा कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय आयु मायने नहीं रखती. यह याद दिलाएगा कि दस गुरुओं का योगदान क्या है'

भारत का युवा देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, जो पीढ़ी जोर जुल्म के आगे झूक जाती है वो हमेशा के लिए गिर जाते हैं. भारत की युवा पीढ़ी भी देश को आगे ले जाने के लिए निकल पड़ी है. सिख गुरु परंपरा केवल आस्था की प्रतीक नहीं है वो देश की आन-बान-शान के भी प्रतीक है.

देश ने ‘गुलामी की मानसिकता से मुक्ति’ का प्राण फूंका- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, वीर बाल दिवस आने वाले दशकों के लिए उद्घोष करेगा.  मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि 26 दिसंबर को मुझे इस दिन वीर बाल दिवस घोषित करने का मौका मिला. उन्होंने कहा, आजादी के अमृतकाल में देश ने ‘गुलामी की मानसिकता से मुक्ति’ का प्राण फूंका है.

भविष्य को पहचानने की क्षमता देगा 'वीर बाल दिवस'- पीएम मोदी

पीएम मोदी 'वीर बाल दिवस' के मौके पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वीर बाल दिवस हमें अपने अतीत को पहचानने और आने वाले भविष्य को पहचानने की क्षमता देगा.

'शब्द कीर्तन' में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वीर बाल दिवस' के मौके पर आयोजित 'शब्द कीर्तन' में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम दिल्ली में हो रहा है. 

श्रद्धांजलि देने का नाटक कर रहे कांग्रेस नेता- गौरव भाटिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व (मल्लिकार्जुन) खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बताना होगा कि एक तरफ वो नाटक कर श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ आपके नेता अपशब्दों का उपयोग करते हैं. यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना जहर है.

असम: भूखे हाथियों ने दो लोगों की ली जान

असम में वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चराइदेव जिले के सोनारी के पास भोजन की तलाश में घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने दो लोगों की जान ले ली. 

कोरोना को लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर और राजस्व मंत्री राज्य में कोविड-19 दिशानिर्देशों पर चर्चा करने के लिए तकनीकी सलाहकार समिति के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी ने 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं.



भारत में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित- नित्यानंर राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यक समुदायों सहित हर कोई सुरक्षित है. 





श्रद्धा हत्याकांड: आफताब का आज वॉयस सैंपलिंग टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को वॉयस सैंपलिंग टेस्ट के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया.

कोरोना के बीच चीन की नई चाल

चीनी सेना ने पिछले 24 घंटों में ताइवान की ओर 71 विमानों और सात जहाजों को बल प्रदर्शन के लिए भेजा है. यह जानकारी ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा दिया गया है.  

कोरोना: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 196 मामले

देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 196 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद अब संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3428 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 190 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

नैनीताल हाईकोर्ट ने जारी किया कोरोना को लेकर नोटिफिकेशन

नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, वकील और पक्षकार मास्क पहनकर ही कोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे. 

कश्मीरी पंडितों को स्थानांतरित कर जम्मू भेजा जाए- गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, मेरे कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों को नौकरी दी गई और उस दौरान कोई परेशानी नहीं थी. बाद में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं. इसलिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, कश्मीरी पंडितों को स्थानांतरित कर के जम्मू भेजा जाना चाहिए. स्थिति सामान्य होने पर वे वापस आ सकते हैं.





दिल्ली के ITO पर कार में लगी आग

दिल्ली में आईटीओ चौराहे पर कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. बीच सड़क कार में आग की लपटें उठते दिखीं. समाचार एजेंसी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.





चीन भारत के साथ मजबूत संबंध कायम करने के लिए तैयार

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हिंसक झड़प के बाद अब कहा कि चीन और भारत ने राजनयिक और सैन्य-से-सैन्य चैनलों के माध्यम से संपर्क बनाए रखा है. दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए राजी हैं.

इस कारण 'ड्रिल अभ्यास' किया था चीन ने

रॉयटर्स ने बताया कि चीन की सेना ने कहा है कि उसने ताइवान और संयुक्त राज्य अमेरिका से उकसावे के जवाब में रविवार को ताइवान के आसपास समुद्र और हवाई क्षेत्र में 'ड्रिल अभ्यास' किया था.





'वीर बाल दिवस' पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम, PM मोदी करेंगे शिरकत

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल. बाल कीर्तन मंडली के शब्द कीर्तन में भी शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.





राहुल गांधी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और वीर भूमि में पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राहुल नंगे पांव दिखाई दिए. 





पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शांति वन पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.


गुजरात की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव पर छोड़ेगी पॉजिटिव छाप- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर कहा कि, प्रदेश की जीत का 2024 लोकसभा चुनाव पर सकारात्मक असर होगा. इससे राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. 

तमिलनाडु: मुदैर में मिनी पैसेंजर वैन सड़क हादसे का हुई शिकार

तमिलनाडु के मदुरै सिटी पुलिस ने बताया कि, मदुरै से 24 लोगों को लेकर कुंभकोणम जा रही एक मिनी पैसेंजर वैन हादसे का शिकार हो गई है. घायलों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





चीन में रोजाना दर्ज हो रहे कोरोना के 2 करोड़ मामले

चीन में कोरोना की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 32 करोड़ के पार पहुंची. दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील में अलर्ट जारी हो गया है. 

पंजाब में 2 नकाबपोश लुटेरों ने लूटे 80 हजार

पंजाब: लुधियाना एसीपी गुरदेव सिंह ने कहा कि दोपहर करीब 2 बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने लुधियाना के मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा के दफ्तर में घुसे और दफ्तर में रखे करीब 80 हजार रुपये लूट लिए. हमने मामला दर्ज़ कर लिया है, जांच जारी है. 





अमृतसर में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने अमृतसर में पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है. 





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 26th December' 2022: चीन में कोरोना की हाइपरसोनिक रफ्तार से हाहाकार मची हुई है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के केस दर्ज हो रहे हैं. एक्टिव केस की संख्या 32 करोड़ के पार पहुंची. वहीं, चीन में बढ़ते मामलों और कहर को देखते हुए दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. 


चीन में कोरोना का नया लक्षण सामने आया है. अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन BF.7 से पीड़ित हज़ारों मरीज़ों की मौत अचानक आए हार्ट अटैक से हुई है. चीन में बुजुर्ग नागरिकों पर BF.7 वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर दिख रहा है. फ़्यूनरल पार्लर और अस्पतालों के डेटा के मुताबिक़ एक महीने में 70 साल से ज़्यादा उम्र के क़रीब  12 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत में एक दिन में कोरोना से संक्रमित 227 मरीज मिले हैं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 424 हो गई है.


कांग्रेस का बड़ा आरोप


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वालों से आईबी पूछताछ कर रही है. जयराम बोले, जांच एजेंसी आईबी यात्रा में शामिल हुए लोगों से राहुल गांधी को सौंपे गए ज्ञापन की प्रति मांग रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो लोग बहुत परेशान हैं. 


ठंड से ठिठुरी दिल्ली


देश की राजधानी दिल्ली ठंड से ठिठुर रही है. साल 2014 के बाद सबसे ठंडा क्रिसमस का दिन रहा है. सुबह के ताजा साढ़े 5 बजे के अपडेट अनुसार दिल्ली में आज (26 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री आंका गया है वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गहरा कोहरा बना हुआ है. पालम और सफदरजंग पर सौ मीटर की विजिबिलिटी आंकी गई है. दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी इससे भी कम जा सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.