Breaking News Live Updates: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में एक्सई कोविड वेरिएंट होने के सबूत नहीं
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया में बहुत जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है. नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए 'अग्निपथ प्रवेश योजना' लाने वाली है. इस नए सिस्टम के तहत सेवा में आए सैनिकों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा और सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वे सिविल सेक्टर की नौकरियों में ट्राई कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि अब सरकार 3 वर्ष के लिए ही अग्निवीरों का चयन करेगी. इस दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की कठिन चुनौतियों से गुजरना होगा.
आंध्र प्रदेश मंत्रिपरिषद (Andhra Pradesh Council of Ministers) के सभी 23 सदस्य सात अप्रैल को यानी आज औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप देंगे, ताकि मुख्यमंत्री वाई एस. जगन मोहन रेड्डी (Y S Jagan Mohan Reddy) अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकें. नए मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जाएगा.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुनर्गठित मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, मौजूदा मंत्रियों में से कम से कम चार को फिर से मौका मिल सकता है. नए मंत्रिमंडल के गठन में जाति मानदंड की अहम भूमिका होने की संभावना है. रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब ही घोषणा की थी कि वह ढाई साल बाद अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और नए लोगों को मौका देंगे.
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी. आज सात अप्रैल को परिणाम आना है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई है. कुल 534 बूथों पर 1,34,106 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को रूस पर एक और गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, रूस अपने कब्जे वाले मारियुपोल के बंदरगाह वाले एरिया में लोगों को जाने से रोक रहा है और वह ऐसा हजारों लोगों की हत्या के सबूत छिपाने के लिए कर रहा है. वह इन हत्याओं को छिपाना चाहता है. जेलेंस्की ने तुर्की के एक टीवी चैनल पर कहा कि, "हम मानवीय कार्गो के साथ मारियुपोल में क्यों नहीं जा सकते, इसका कारण यही है कि वरह डरते हैं कि इससे पूरी दुनिया देख लेगी कि वहां क्या हो रहा है."
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने लखनऊ स्थित कांग्रेस के दफ्तर में मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ के तले दबाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रोज सुबह प्रधानमंत्री तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं. पिछले 16 दिनों में इनके दामों में 14 बार बढ़ोतरी की गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रसोई में तोड़फोड़ के मामले में एक 30 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले के बेगुनिया इलाके के रहने वाले जे महापात्रा को मंगलवार रात पुरी-खुर्दा रोड से गिरफ्तार किया गया. पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) के वी सिंह ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मंदिर में "महाप्रसाद के व्यावसायीकरण पर असहज महसूस करने" के रूप में 'चूल्हों' (मिट्टी के ओवन) में तोड़फोड़ की. महापात्रा को पुरी की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बैकग्राउंड
Breaking News Hindi LIVE Updates, 7 April 2022: देशभर में इन दिनों बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है, जिससे आर्थिक बजट भी बिगड़ता जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम में रोज हो रही बढ़त के साथ-साथ सीएनजी की कीमत ने भी लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. आज दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और ये 2.5 रुपये और महंगी हो गई है. राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.
वहीं श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच हालात संभालने में नाकाम वहां की सरकार ने विद्रोह का ठीकरा अब विपक्ष के सिर पर फोड़ दिया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. सड़क से लेकर संसद तक श्रीलंका विरोध की आग में धधक रहा है. आर्थिक हालात पर श्रीलंका की संसद में बुधवार को शुरू हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी.
इस बीच एक बड़ी राहत की खबर मिली है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्तमान साक्ष्य कोरोना के XY संस्करण की उपस्थिति को नहीं दर्शाते हैं. मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में नए एक्सई संस्करण का एक मामला सामने आया है. पीआईबी महाराष्ट्र ने एक ट्वीट में कहा, "मुंबई में कोरोनवायरस के एक्सई संस्करण पाए जाने वाली रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान साक्ष्य नए संस्करण की उपस्थिति को नहीं बताते हैं."
ये भी पढ़ें:
पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के बुचा से लाया गया यूक्रेनी ध्वज चूमा, यहीं हुआ है 'नरसंहार'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -