Congress Rally Live: कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, केंद्र सरकार पर हमला
Breaking News Live Updates 4th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 4th September' 2022: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद आज पहली बार कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गुलाम नबी आजाद का ये दौरा 15 सितंबर तक चलने वाला है. आजाद आज सुबह करीब 11 बजे सैनिक फार्म्स में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. यहां वो उनके समर्थन में इस्तीफा देने वाले प्रदेश के तमाम पूर्व विधायक, मंत्री और अन्य कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे. वहीं, आजाद इस दौरे के दौरान अपने लिए समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे.
बताया जा रहा है कि, आजाद 15 सितंबर के बाद दिल्ली में अपने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर फैसला करेंगे कि पार्टी कब लांच होगी और पार्टी का नाम क्या होगा. जीएम सरूरी के मुताबिक गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद से अब तक करीब तीन हजार नेताओं ने आजाद को अपना समर्थन दिया है जिनमें से 20 पूर्व विधायक और मंत्री हैं.
कांग्रेस रैली
कांग्रेस आज रामलीला मैदान पर महंगाई से लेकर बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर को घेरते दिखेगी. इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर से दिल्ली पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि, रैली से ठीक पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय में एकत्रित होंगे जहां से वो सभी बसों में बैठकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे. पार्टी इस रैली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं.
सोनाली हत्याकांड केस
सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस के सूत्रों की माने तो सोनाली के तीन बैंकों में खाते हैं, जिनके ट्रांजेक्शन की डिटेल आनी बाकी है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस बैंक में सुधीर सांगवान का अकाउंट है. उसके अकाउंट की डिटेल्स पुलिस ने बैंक से मांगी है. इन चार दिनों की जांच पड़ताल के दौरान कई सबूत हाथ लगे हैं, जिनकी मदद से मामले को सुलझाने का काम किया जा रहा है.
मुश्किलों से गुजर रहा है देश- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "आज हमारा देश जिन मुश्किलों से गुजर रहा है, इसका पूरा श्रेय बीजेपी की गैर-जिम्मेदार सरकार को जाता है. लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे, आम जनता का साथ निभाएंगे, उनकी आवाज बुलंद करेंगे."
कांग्रेस राज में नहीं थी इतनी महंगाई- राहुल गांधी
राहुल गांधी आगे बोले जब कांग्रेस का राज थो तो देश में इतनी महंगाई नहीं थी. देश के नागरिकों को इतनी परेशानी इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता था. लोग डर में नहीं जीते थे. आज स्थिति बिल्कुल बदल गई है. लोगों में डर साफ देखने को मिलता है.
महंगाई पर संसद में बोलने नहीं दिया जाता- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, "ये लोग हमें महंगाई पर संसद में बोलने नहीं देते जिस कारण हमें जनता के पास आकर सच्चाई बतानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, देश का आम नागरिक इस वक्त बहुत मुश्किल में है."
नफरत से लोग और देश बटता है- राहुल गांधी
आठ सालों में गरीबों को इस डर और नफरत से क्या मिला?- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे सवाल करते हुए जनसभा में शामिल लोगों से पूछा, "आठ सालों में गरीबों को इस डर और नफरत से क्या मिला? डर और नफरत का फायदा दो उद्योगपति उठा रहे हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़कें, मोबाइल, तेल सब इन्हें मिल रहा है."