Breaking News Highlights: कोरोना को लेकर अलर्ट पर दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई
Breaking News Updates 21st December 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 21st December 2022: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग करेंगे. ये बैठक सुबह साढ़े 11 बजे होगी जिसमें आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीती आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं.
बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाए जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.
हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई है. हरियाणा के नूंह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब UPA की सरकार थी तब 400 रुपये का गैस सिलिंडर मिलता था और आज 1200 रुपये का मिलता है. पहले जब भी पीएम मोदी कहीं जाते थे तो महंगाई की बात करते थे. वहीं आज वो इस पर बोलने से कतराते हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान का नया फरमान
अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान जारी होता है और मंगलवार को नया आदेश जारी किया गया. इसमें अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया. उच्च शिक्षा मंत्री के एक पत्र के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान में युवती और महिलाओं के लिए संचालित यूनिवर्सिटीज को बंद करने का एलान किया है. इसमें ये भी कहा कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा सस्पेंड करने के आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है.
कोरोना को लेकर कांग्रेस सांसद का केंद्र पर निशाना
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री को जुलाई, सितंबर महीने में आए वेरिएंट पर ब्योरा देना चाहिए था कि उसमें क्या कार्रवाई हुई? कल सदन में पीएम के नेतृत्व में मिलेट लांच हुआ था. उसमें पीएम ने मास्क नहीं पहना था. पीएम ने त्रिपुरा, गुजरात में रैली की थी क्या तब कोविड नहीं था?
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
6 जनवरी 2023 को एमसीडी की पहली बैठक में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी. मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2022 है.
दिल्ली के सीएम ने कोविड पर आपात बैठक बुलाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कोविड पर आपात बैठक बुलाई है. बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
घायल छात्रों से मिले मणिपुर के सीएम
मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह ने इम्फाल के एक अस्पताल में नोनी में एक स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लोग सुबह जल्दी और शाम को देर से कहीं ना जाएं क्योंकि धुंध की वजह से किसी भी प्रकार का हादसा हो सकता है."
Manipur CM N Biren Singh visited the students, who were injured in a school bus accident in Noney, at a hospital in Imphal.
— ANI (@ANI) December 21, 2022
Seven students died while 40 others were injured in a school bus accident on the Old Cachar Road in Noney district of Manipur today. pic.twitter.com/lav8A2c84Q
मणिपुर सड़क हादसे में 9 छात्रों की मौत
मणिपुर के नोनी ज़िले के ओल्ड कछार रोड पर आज एक स्कूल बस दुर्घटना में अब तक 9 छात्रों की मृत्यु हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि हर संभव मदद और सहायता प्रदान की जाएगी. मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.