(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Live: दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय से मिली CBI जांच की मंजूरी
Breaking News Live Updates 22 February' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 22 February' 2023: दिल्ली में आज नगर निगम के मेयर का चुनाव होगा जिसके लिए सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमिटी के सदस्यों का भी चुनाव होगा. वहीं, क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच बीजेपी ने बड़ा दावा कर कहा, चौंकाने वाले नतीजे आएंगे.
मेयर के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पार्षदों की बैठक होनी है. बैठक में मेयर चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्पीकर चुनाव को लेकर आशंका जताते हुए कहा, उम्मीद है आज का मेयर चुनाव शांतिपूर्वक होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार का बजट
उत्तर प्रदेश सरकार आज 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज 11 बजे बजट पेश करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान रखते हुए योगी सरकार बजट पेश कर सकती है. किसानों और महिलाओं पर खास फोकस रहने की संभावना बजट में जतायी जा रही है.
बीजेपी संकल्प पत्र के कई अहम बिंदुओं को छूने की इस बजट में कोशिश होगी. वहीं विपक्ष की इसपर पहले से नजर टेढ़ी है. आज का दिन हंगामेदार होने की संभावना है. वहीं, बजट पेश होने से पहले योगी कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट के आकार को मंजूरी दी जाएगी.
उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने पर नीतीश कुमार बोले....
बिहार में उपेंद्र कुशवाहा के नई पार्टी बनाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कोई फर्क नहीं पड़ता है ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, नीतीश जी के पास अब कुछ बचा नहीं है. प्रदेश की जनता अब जेडीयू के साथ नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के बदलते तेवर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी टिप्पणी कर कहा, पार्टी पर उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वो खुद चुनाव हारे थे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने पर बोले ललन सिंह ने कहा, जेडीयू मजबूत हो रहा है. जिसको जिधर जाना है जाए.
AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने जीता दिल्ली का मेयर चुनाव
दिल्ली: आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं.
#WATCH | AAP's Shelly Oberoi becomes #Delhi mayor with 150 votes pic.twitter.com/LLbAJ1Xh3D
— ANI (@ANI) February 22, 2023
निक्की यादव हत्याकांड: 12 दिन की न्यायिक हिरासत में साहिल गहलोत
दिशाहीन दिखाई देता है बजट- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा, ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है. इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है. इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है.
यूपी: फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही- सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है, फिल्म सिटी से लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की संभावना के साथ-साथ रोजगार एवं वाणिज्यिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.
यूपी सरकार का बजट: युवा आगे बढ़े, किसानों को... वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
यूपी बजट 2023 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, युवा आगे बढ़े, किसानों को और ज्यादा मजबूती देने और महिलाओं को पूरी तरह सम्मान मिले इसके लिए योगी सरकार का दूसरा बजट आ रहा है. हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा. ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित हो इसलिए हम हर तरह से यूपी को एक सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़े और 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का हमारा जो लक्ष्य है उसे हम पूरा करे.
Organised crime has been eradicated from UP in last few years. The state has only moved towards development. Today, our second Budget will be presented. Our focus is on infrastructure sector & our goal is to achieve $1 trillion economy: UP Finance Minister Suresh Kumar Khanna pic.twitter.com/e5CAHPg6tn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023