Breaking News Highlights: पीएम मोदी का झुग्गी बस्ती वालों को तोहफा, EWS फ्लैट्स के लाभार्थियों को सौंपी चाबियां
Breaking News Updates 2nd November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 2nd November' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौपेंगे. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज शाम 4:30 पर एक कार्यक्रम आयोजित होगा. पीएम मोदी इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत कालकाजी में बने 3024 नए फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे.
मोरबी पुल घटना में आरोपियों को...
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए ओरेवा ग्रुप के दो मैनेजर समेत चार आरोपियों को एक स्थानीय कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है. सरकारी अभियोजक एच एस पांचाल ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने पुल के टूटने की घटना के सिलसिले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुल के टूटने की घटना में 135 लोगों की जान चली गई है जिसके बाद अब आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ट्विटर पर ब्लू टिक वालों को...
ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एक तरफ जहां एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित टॉप तीन अधिकारियों की कम्पनी से छुट्टी कर दी तो वहीं अब उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को झटका दिया है. ऐसे यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे. अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर माह लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी. लेकिन इस शुल्क के बारे में सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया और शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर...
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 374 दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार शाम चार बजे AQI 424 दर्ज हुआ जो 26 दिसंबर, 2021 (459) के बाद सबसे खराब है. दूसरी ओर सोमवार रात आठ बजे एक्यूआई 361 (बहुत खराब) था. सफर के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 6:15 मिनट पर एक्यूआई 374 रहा.
हिमाचल चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग शुरू
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 5,093 लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला. पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान 1 नवंबर को शुरू हुआ और 11 नवंबर से पहले पूरा हो जाएगा.
मेघालय के सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के हेलीकॉप्टर की तुरा से रास्ते में खराब मौसम के कारण शिलांग के उमियाम में यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज (यूसीसी) में आपात मकी गई.
#WATCH | Meghalaya CM Conrad Sangma's helicopter makes an emergency landing at Union Christian College (UCC) in Umiam, Shillong due to bad weather on the way from Tura.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
(Video source: CMO, Meghalaya) pic.twitter.com/PwktmIqTdv
सैंकड़ों परिवारों के लिए बड़ा दिन- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है. बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है. दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा.
पीएम का झुग्गीवासियों को तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इन-सीटू स्लम पुनर्वास' परियोजना के तहत झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन कर लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी.
शिअद ने बीबी जागीर कौर को किया निलंबित
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया. साथ ही उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम जारी किया, जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.