Breaking News Highlights: लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने तख्तियां दिखाकर किया विरोध दर्ज, स्पीकर हुए सख्त

Breaking News 25th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 25 Jul 2022 11:07 PM
ईडी को 3 अगस्त तक मिली पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की कस्टडी

कोलकाता की विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है. कोर्ट ने साथ ही हर 48 घंटे में मेडिकल चेकअप का आदेश भी दिया है.

Congress Meeting: कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी और सांसदों की बैठक शुरू

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों, प्रभारी और सांसदों की बैठक दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में चल रही है.

Bengal SSC Scam: कोलकाता की विशेष अदालत में सुनवाई खत्म

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की हिरासत को लेकर सुनवाई खत्म हो गई है. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की 14 दिनों की हिरासत की मांग की है.

अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ दी गई शिकायत

अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के लिए शिकायत दी गई है. पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

कोई गलत गतिविधियों में शामिल रहा तो हम समर्थन नहीं करेंगे- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाती है. अगर कोई गलत गतिविधियों में शामिल रहा है, तो हममें से कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा चाहे वह कितना भी कठोर फैसला क्यों न झेले. हम उनका समर्थन नहीं करेंगे.

Bengal SSC Scam: ईडी ने पार्थ चटर्जी की 14 दिनों की हिरासत की मांग की

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है. ईडी ने दोनों की 14 दिनों की हिरासत की मांग की है. ईडी ने अदालत के समक्ष पार्थ चटर्जी की एम्स भुवनेश्वर मेडिकल रिपोर्ट पेश की, जिससे पता चलता है कि वह फिट और स्थिर हैं. ईडी ने कहा मेडिकल रिपोर्ट में कुछ भी गलत नहीं है. वह सरकारी अस्पताल में रहने के लिए अपने पद का फायदा उठा रहे थे. वह फिट हैं और उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.

Delhi Fire: दिल्ली के रणहोला में फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के रणहोला इलाके में एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Congress MP Suspended: हमें डराने की कोशिश कर रही सरकार- कांग्रेस

कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन पर कहा कि हमारे सांसदों को सस्पेंड कर सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है. वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे जो लोगों के लिए मायने रखते हैं.

Monsoon Session: कांग्रेस के निलंबित सांसद बोले जनता के लिए लड़ते रहेंगे

कांग्रेस के निलंबित सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हमें संसद में लोगों की आवाज उठाने के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. हम देश की जनता के लिए लड़ते रहेंगे. संसद में सौ चीजों की अनुमति नहीं है, केवल मोदी जी और अमित शाह जी की जय-जयकार करने की अनुमति है. 

Monsoon Session: कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया गया है. महंगाई को लेकर सदन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन को निलंबित किया गया.

Monsoon Session: राज्य सभा में हंगामा, सदन के वेल तक पहुंचे सांसद

राज्य सभा में महंगाई और हाल ही में जीएसटी दर में बढ़ोतरी के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद सदन के वेल तक पहुंचे. सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित.

Monsoon Session: सदन के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करें- स्पीकर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मे कहा सदन में तख्ती लेकर आने वाले किसी भी सदस्य को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है. अगर आप (विपक्ष) चर्चा करना चाहते हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं. अगर सांसद सदन में केवल तख्तियां दिखाना चाहते हैं तो वे दोपहर 3 बजे के बाद सदन के बाहर ऐसा कर सकते हैं. देश की जनता चाहती है कि सदन चले.

Monsoon Session: महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर की नारेबाजी

मानसून सत्र: लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं सदस्यों से सदन में तख्तियां लाना बंद करने का आग्रह करता हूं. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. 

ट्रेनी विमान क्रैश

पुणे के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह करीब 11.30 बजे एक ट्रेनी विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 22 साल की महिला पायलट घायल हो गई.





अर्पिता मुखर्जी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लाया गया

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को कोलकाता के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लाया गया.





अशोक गहलोत ने अग्निवीर पर केंद्र को घेरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि, अग्निवीर पर केन्द्र सरकार संसद में चर्चा करे. साथ ही देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो. ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा?





पार्थ चटर्जी एम्स भुवनेश्वर पहुंचे

पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एम्स भुवनेश्वर पहुंच गए हैं. कलकत्ता एचसी के आदेश के अनुसार, उन्हें आज एयर एम्बुलेंस द्वारा एम्स, भुवनेश्वर में एसएसकेएम अस्पताल के एक डॉक्टर और उनके वकील के साथ स्थानांतरित कर दिया गया है.





देश में मंकीपॉक्स के 4 मामले

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आ गया है. मरीज को इलाज के लिए मौलाना आजाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, देश में मंकीपॉक्स के मामले बढ़कर 4 हुए.

सावन का आज दूसरा सोमवार

आज सावन का दूसरा सोमवार है. काशी में शिवभक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है तो वहीं ओंकारेशश्वर मंदिर में फूलों से बाबा का श्रंगार हो रहा है. देवघर में भी बम बम भोले की आवाज़ चारों ओर गूंज रही है.

द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति पद की लेंगी शपथ

द्रौपदी मुर्मू आज 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस N.V रमणा मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे जिसके बाद नव निर्वाचित राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. आज सुबह सवा दस बजे संसद के सेंट्रल हॉल में शपथग्रहण समारोह होगा.

भुवनेश्वर एम्स में शिफ्ट होंगे पार्थ चटर्जी

ईडी के अधिकारी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे हैं जहां राज्य के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भर्ती हैं. कलकत्ता एचसी के आदेश के अनुसार उन्हें आज एयर एम्बुलेंस से एम्स भुवनेश्वर में एसएसकेएम अस्पताल के एक डॉक्टर और उनके वकील के साथ ले जाया जाएगा. 

ईडी की अदालत में आज पेश होंगी अर्पिता मुखर्जी

टीचर घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की दो दिन की और अर्पिता मुखर्जी की एक दिन की ईडी हिरासत आज खत्म होगी. जिसके बाद मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की प्रभारी, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने मुखर्जी को आज ईडी की अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Updates 25th July' 2022: कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गये पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की दो दिन की और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की एक दिन की ईडी हिरासत आज खत्म होगी. कोलकाता की एक अदालत ने अर्पिता मुखर्जी को रविवार को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. मुखर्जी को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. 


इससे पहले दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर पर एजेंसी ने कई घंटे तक पूछताछ की जहां 21 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की प्रभारी, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने मुखर्जी को सोमवार को ईडी की अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है. 


पार्थ चटर्जी को कोलकाता हाई कोर्ट से लगा झटका


बता दें, बीते दिन अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट से ईडी का काफिला सीजोओ कॉम्प्लेक्स के रस्ते ले जा रहा था कि इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा मामूली था. वहीं, इस सबके बाद अर्पिता को सुरक्षित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया. वहीं, पार्थ चटर्जी को भी कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पार्थ चटर्जी को सोमवार सुबह AIIMS भुवनेश्वर ले जाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा कोर्ट ने पार्थ के उस आदेश को खारिज किया जिसमें उन्होंने अपने वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति मांगी थी. 


बता दें, आज दोपहर करीब 3 बजे एम्स भुवनेश्वर की ओर से पार्थ की मेडिकल रिपोर्ट कोलकाता हाई कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.