Breaking News Highlights: दशहरा रैली में उद्धव और शिंदे गुट का शक्ति प्रदर्शन, सीएम बोले- बाला साहेब के विचार हमारे साथ
Breaking News Highlights 5th Oct' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live : देशभर में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इस त्योहार को विजयादशमी भी कहा जाता है. दशहरा के मौके पर देशभर में मेले का आयोजन होता है.
दरअसल, इस दिन राम ने रावण का वध किया था. इसी के तहत देशभर में लोग आज के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाते हैं. ये त्योहार लंका के राजा रावण पर राम की जीत का प्रतीक है. देश के अलग-अलग राज्यों में अनोखे अंदाज से ये त्योहार मनाया जाता है.
विदेश मंत्री का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे. एस जयशंकर दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करेंगे. साथ ही इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी. बता दें, विदेश मंत्री की ये न्यूजीलैंड की पहली यात्रा होगी.
उत्तराखंड में बस हादसे में 25 की मौत
उत्तराखंड में बारातियों से भरी बस मंगलवार देर शाम 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बस में करीब 45 से 50 लोगों सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू किया गया और एसडीआरएफ (SDRF) की चार टीमें मौके पर पहुंची. हादसे में 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा गया है.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस घटना पर बात करते हुए बताया, "पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और SDRF ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं- उद्धव
शिवाजी पार्क की रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है. मैं आज एक हिंदू हूं और हमेशा के लिए हिंदू रहूंगा.
शिवाजी पार्क में उद्धव गुट की रैली
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दूसरे गुट पर जमकर निशाना साधा.
Maharashtra | Shiv Sena leader Uddhav Thackeray holds Dussehra Rally at Shivaji Park, Dadar in Mumbai pic.twitter.com/lx28tvZITr
— ANI (@ANI) October 5, 2022
बीकेसी में शिंदे गुट की रैली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के नेता MMRDA मैदान में शिवसेना दशहरा रैली में शामिल हुए. शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी पर श्रद्धांजलि दी. 51 फीट की तलवार की 'शस्त्र पूजा' के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक महंत को बुलाया गया.
Maharashtra CM Eknath Shinde & leaders from his faction attend the Shiv Sena Dussehra rally in MMRDA ground
— ANI (@ANI) October 5, 2022
Shinde also gave a tribute to Balasaheb Thackeray's chair. 'Shashtr pooja' was performed on the 51 feet sword for which a Mahant was called from Ayodha in UP pic.twitter.com/NgW0hYG6p3
हरियाणा में रावण दहन के दौरान हादसा
हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान हादसा हो गया. जहां लोगों पर रावण का पुतला गिरा. कुछ लोगों को चोटें आई हैं.
#WATCH | Haryana: A major accident was averted during Ravan Dahan in Yamunanagar where the effigy of Ravana fell on the people gathered. Some people were injured. Further details awaited pic.twitter.com/ISk8k1YWkH
— ANI (@ANI) October 5, 2022
दिल्ली में भी रावण दहन हुआ
दिल्ली के लाल किला मैदान और रामलीला मैदान में रावण दहन हो गया है. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राम लीला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Vice President Jagdeep Dhankar along with Delhi LG Vinai Kumar Saxena & former President Ram Nath Kovind attend Dussehra celebrations at Ram Leela ground pic.twitter.com/mGjlPwNwlh
— ANI (@ANI) October 5, 2022