Breaking News Highlights: कर्नाटक में AAP को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे बेंगलुरु के पूर्व आयुक्त भास्कर राव

Breaking News Updates 28th February 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 28 Feb 2023 11:22 PM
बीजेपी में शामिल होंगे आप नेता भास्कर राव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु के पूर्व आयुक्त और आप नेता भास्कर राव कल, 1 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे.

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंपे सिसोदिया-जैन के विभाग

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद, मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग दिए गए हैं. जबकि मंत्री राजकुमार आनंद को शिक्षा, भूमि एवं भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला, संस्कृति एवं भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग दिया गया है.

बरसाना में 'लट्ठमार' होली खेली गई

मथुरा: बरसाना में धूम-धाम से 'लट्ठमार' होली खेली गई. 





नगालैंड में चार मतदान केंद्रों में 1 मार्च को पुनर्मतदान

निर्वाचन आयोग ने नगालैंड में सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर चार जिलों जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नोकलाक के कुल चार मतदान केंद्रों में 1 मार्च को पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया. 

दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल होंगे दो नए मंत्री

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. सरकार का काम नहीं रूकेगा.

राजस्थान में आवारा कुत्तों ने 1 माह के बच्चे की ली जान

राजस्थान: आवारा कुत्तों ने 1 माह के बच्चे को मार डाला. सिरोही के सरकारी अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि रात को 3 बजे सूचना मिली कि एक बच्चा वॉर्ड से लापता हो गया और अब उसका शव मिला है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. अस्पताल के पीएमओ आएंगे और जांच होगी अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोच्चि में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

केरल: कोच्चि के एर्नाकुलम ज़िले के वरपुझा में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. 





डेनमार्क के क्राउन प्रिंस ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

दिल्ली: डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. 





AAP भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही है. उनके मंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं. सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में हैं जिन्हें अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे. पद्म श्री देने की बात करते थे. इनके 11 लोग जेल में हैं.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

ये भ्रष्टाचार का मामला है- अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि जो लोग मनीष सिसोदिया से हमदर्दी रख रहे हैं वो जान लें ये भ्रष्टाचार का मामला है. इस मामले को उसी तरह देखना चाहिए. AAP जो दिखा रही है कि उनके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है, उन्होंने खुद कमेटी बनाई थी और कहा कि कमेटी बताए कि शराब नीति में क्या बदलाव होने चाहिए. कमेटी ने जो रिपोर्ट दी इन्होंने ठीक उसका उल्टा किया जिससे भ्रष्टाचार हो.

हम सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर हाई कोर्ट जायेंगे- AAP

मनीष सिसोदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत ना मिलने पर AAP ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर हाई कोर्ट जायेंगे.

हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

हिमाचल प्रदेश: आईएमडी ने कहा कि थोड़ी बारिश और बादलों की उपस्थिति है और यह बढ़ सकता है. 2 मार्च से इसमें कमी आएगी. राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हमने ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है.

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मिली राहत

सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया, उन्हें उच्च न्यायालय जाने का सुझाव दिया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को 14 अप्रैल को गुवाहाटी आने न्यौता दिया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और उप राज्यपालों को गुवाहाटी आने का न्यौता दिया. 14 अप्रैल को गुवाहाटी में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद.  इस दिन असम की 11,000 नर्तकियों बिहू प्रदर्शन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगी. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को 14 अप्रैल को गुवाहाटी आने न्यौता दिया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और उप राज्यपालों को गुवाहाटी आने का न्यौता दिया. 14 अप्रैल को गुवाहाटी में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद.  इस दिन असम की 11,000 नर्तकियों बिहू प्रदर्शन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगी. 

मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू पहुंचे दिल्ली

मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू G20 विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे. 

सुबह 10:45 पर रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे अर्जेंट पीसी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह 10 बजे रेल भवन में अर्जेंट पीसी करेंगे. 

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, अतीक अहमद के बेटे के ऊपर 50 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस और प्रशासन की कार्रावाई जारी है. अतीक अहमद के बेटे के ऊपर 50 हजार का इनाम है. 
घटना में शामिल क्रेटा के मालिक का पता चला है.

श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह को लेकर आज आ सकता है फैसला

मथुरा में आज श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद  के मामले में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है. शाही ईदगाह विवाद मस्जिद मामले में महेंद्र प्रताप सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आज कोर्ट यह फैसला करेगी कि 7 रुल 11 पर सुनवाई होगी या कोर्ट कमिशन नियुक्त होगा.

अवंतीपोरा में आतंकियों ने ढेर किया एक आतंकी

अवंतीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.

हैक हुआ तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट

पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि हैक हुए हैंडल से अभी तक कोई भी विवादित ट्वीट नहीं किया गया है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 28th February 2023: महाराष्ट्र के वलसाड जिले के उमरगाम तालुका के सरिगम जीआईडीसी में आग लगने की घटना हुई है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वैन पेट्रोकेम और फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने के बाद कंपनी में भगदड़ मच गई. इस दौरान आग को आसपास की कंपनी में फैलने से रोका गया. वहां पर अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. 


भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मंगलवार (28 फरवरी) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के करीब 2:46 बजे लगे. इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.


यह भूकंप सिर्फ मणिपुर में ही नहीं आया है. जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को मंगलवार (28 फरवरी) तड़के एक बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकवादियों की ओर से एक कश्मीरी पंडित को मार गिराए जाने के दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया. 


पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों को लेकर किए गए एग्जिट पोल 2023 के वोट फीसदी का आंकड़ा नतीजों से पहले ही बहुत कुछ बयां कर रहा है. वैसे तो 2 मार्च को मतगणना के बाद ये साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे भी इस तरफ बड़ा इशारा कर रहे हैं.


Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी के पूरे बहुमत के साथ त्रिपुरा में फिर वापसी करने के संकेत है. उधर नगालैंड में भी  बीजेपी- एनडीपीपी गठबंधन को सत्ता में वापसी के आसार है. मेघालय में बीजेपी के लिए चुनौती है.


Exit Polls 2023: नगालैंड-त्रिपुरा-मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल, जानिए कहां किसकी बन रही सरकार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.