Breaking News Live: पीएम मोदी ने की रोजगार मेले की शुरूआत, 2023 तक मिलेंगी 10 लाख नौकरियां
Breaking News Live Updates 22 October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 22 October' 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘‘रोजगार मेला’’ मेला की करेंगे शुरुआत. इसके तहत 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति लक्ष्य है. इस दौरान प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें. सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया था.
FATF ने दी पाकिस्तान को राहत
FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल रहे पाकिस्तान को अब बाहर कर दिया गया है. पेरिस में हुई FATF की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. ग्रे लिस्ट में रहने के कारण पाकिस्तान को करीब तीन लाख करोड़ का नुकसान हुआ. पाकिस्तान को 2018 में FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया था. पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया पैसिफिक ग्रुप के साथ काम करने, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण प्रणाली को बेहतर बनाने के चलते यह फैसला लिया गाया है.
अमेरिका में अंधाधुन फायरिंग
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में अंधाधुन फायरिंग कर 2 लोगों की जान ले ली गई. ये घटना गुरुवार 20 अक्टूबर को हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 3 संदिग्ध मौके से फरार हो गए थे जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो चरणों में हो सकते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव
गुजरात चुनाव की घोषणा अक्टूबर महीने के अंत तक संभावित है. सूत्रों ने दावा कर कहा कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में हो सकते है. पहला चरण नवंबर के आखिरी में और दूसरा चरण 4-5 दिसंबर के आसपास हो सकता है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही घोषित किए जा सकते हैं.
रोजगार मेला: दीवाली से पहले हमारे पास हमारा ऑफर लेटर है- नियुक्त
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में रोजगार मेला कार्यक्रम में नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. चंचल और आयुष, दो नियुक्त ने मीडिया से बात कर कहा, "हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पीएम की ओर से ये एक तोहफा है. दीवाली से पहले हमारे पास हमारा ऑफर लेटर है.
MP | Union Min Jyotiraditya Scindia handed over appointment letters to appointees at Rozgar Mela event, in Bhopal today.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 22, 2022
Chanchal & Ayush, two appointees, say, "We had been waiting for a very long time. It's a gift from PM. We've our offer letter before Diwali, it feels great." pic.twitter.com/W4t9YtdFjo
पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं जैकलीन फर्नांजिस
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांजिस पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंच गई हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन की ओर से नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई शुरू हो गई है.
#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court in connection with her regular bail plea over the Rs 200 crore money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekar pic.twitter.com/1odhntu1R4
— ANI (@ANI) October 22, 2022
झारखंड: 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ करीब 10 लोगों नि किया गैंगरेप
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ करीब 10 लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
राजस्थान: आकाश अंबानी ने Jio 5G सेवा की शुरुआत की
रिलायंस जियो के अध्यक्ष, आकाश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा, राजसमंद में Jio 5G सेवाओं की शुरुआत की.
Chairman of Reliance Jio, Akash Ambani launches Jio 5G services in Nathdwara, Rajsamand in Rajasthan. pic.twitter.com/chhkw6wRmw
— ANI (@ANI) October 22, 2022
हमारे सैनिकों का मनोबल बहुत ऊंचा है- अजय भट्ट
उधमपुर में ध्रुव युद्ध स्मारक पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, आज देश की स्थिति बदल गई है. विकास की दृष्टि से नकारात्मक विचार सकारात्मक विचारों में बदल गए हैं. आज हमारे सैनिकों का मनोबल बहुत ऊंचा है और हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं.
J&K |Today the situation in the country has changed. Negative thoughts have turned into positive thoughts in terms of development. Today the morale of our soldiers is very high & we're always ready to tackle any situation: MoS Defence Ajay Bhatt at Dhruva War Memorial in Udhampur pic.twitter.com/FASk4UFGJz
— ANI (@ANI) October 22, 2022