Breaking News Live: मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन
Breaking News Live Updates 9th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 9th October' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री आज मेहसाणा के मोढेरा से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. यहां वो शाम लगभग 5:30 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे.
वहीं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरूच के आमोद में लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो शाम साढ़े पांच बजे जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
बारिश का अलर्ट
देश में आज भी अधिकतर शहरों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा मौसम आगे भी बना रह सकता है. आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौमस वैज्ञानिकों का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी काफी बारिश हो सकती है. इस दौरान स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है.
मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं.
डॉक्टरों का एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
सस्पेंड किया गया फोन चुराने वाला सिपाही
कानपुर पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सोए हुए व्यक्ति का मोबाइल चुराने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंदिर में 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन
मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंदिर में 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन
कांग्रेस मजबूत हुई तो भारत भी होगा मजबूत, बोले शशि थरूर
मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि हमारी पार्टी को परिवर्तन की जरूरत है और मैं सोचता हूं कि मैं पार्टी में वह परिवर्तन लेकर आ सकता हूं.
सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे. वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. वह दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर उनका 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में आगमन होगा. वह वहां पर अस्मिता का संघर्ष का पुस्तक का विमोचन करेंगे.
हम दो हमारे दो तक लाओ आबादी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत में मुसलमानों की आबादी गिर रही है ये बहुत अच्छी बात है. इसको और गिराओ और हम दो हमारे दो तक लाओ.