Breaking News Live: मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन

Breaking News Live Updates 9th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 09 Oct 2022 07:58 PM
सस्पेंड किया गया फोन चुराने वाला सिपाही

कानपुर पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सोए हुए व्यक्ति का मोबाइल  चुराने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंदिर में 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन

मोढेरा के सूर्य मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंदिर में 3 डी प्रोजेक्शन का किया उद्घाटन

कांग्रेस मजबूत हुई तो भारत भी होगा मजबूत, बोले शशि थरूर

मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि हमारी पार्टी को परिवर्तन की जरूरत है और मैं सोचता हूं कि मैं पार्टी में वह परिवर्तन  लेकर आ सकता हूं.

सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे. वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. वह दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर उनका 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में आगमन होगा. वह वहां पर अस्मिता का संघर्ष का पुस्तक का विमोचन करेंगे.

हम दो हमारे दो तक लाओ आबादी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर  AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत में मुसलमानों की आबादी गिर रही है ये बहुत अच्छी बात है. इसको और गिराओ और हम दो हमारे दो तक लाओ. 

अमृतसर में किसानों ने पराली जलाना शुरू किया

एक किसान ने बताया कि हमें मजबूरी में पराली जलानी पड़ती है. सरकार ने पराली को नष्ट करने के लिए कोई पैसा नहीं दिया. सरकार ने मशीन देने का वादा किया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला. हमारे पास अगली फसल के लिए वक़्त नहीं होता.

चीन में बढ़े कोविड मामले

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में सख्त पांबदियां लागू कर दी गई है. इस बीच अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चीन में 7 अक्टूबर को कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले दिन 1,656 मामलों की तुलना में 7 अक्टूबर को 1,925 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है.

आज शाम लोगों से बात करेंगे उद्धव ठाकरे, शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर हो सकता है बड़ा एलान

शिवसेना की उद्धव गुट की नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम लोग सोचेंगे कि कौन सा चिन्ह लेना चाहिए और कौन से चिन्ह को केंद्र और राज्य की मान्यता है उसमें से एक चिन्ह को हम लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि आज शाम उद्धव ठाकरे लोगों से बात करेंगे तब सारी चीजें और साफ होंगी.

दिल्ली में सोमवार से नहीं होगी बारिश, 53 सालों का रिकॉर्ड टूटा

आईएमडी के आर.के जेनामणि ने कहा कि शनिवार (9 अक्टूबर) को राजस्थान के भरतपुर और अलवर में सबसे ज़्यादा बारिश हुई थी. दिल्ली में 8 अक्टूबर के दिन और रात के तापमान में जो अंतर था उसने पिछले 53 सालों का रिकोर्ड तोड़ा है. आज दिल्ली में सिर्फ बूंदा-बांदी होगी और सोमवार से बारिश नहीं होगी.

बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे

राजस्थान के जयपुर शहर में अज्ञात बदमाश ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे. परिजन ने बताया, "हमारे किरएदार ने इसके बारे में जानकारी दी थी और बताया कि वह गटर में गिरी हैं. हम भागते हुए गए और उनको घर में लाए. उनके गले में चाकू का निशान है."





मुसलमान खुली जेल में रह रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

 AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि, देश में जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार है ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रह रहे हैं. मुसलमानों से ज्यादा सड़क कुत्ते के लिए सम्मान है.





अमित शाह ने 'मां कामाख्या' के किए दर्शन
असम के गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कामाख्या मंदिर पहुंचकर 'माँ कामाख्या' के दर्शन किए. 


एम. के स्टालिन चुने गए पार्टी अध्यक्ष

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन को आम परिषद की बैठक में निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुना गया है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की ओर से जानकारी दी गई.  

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के इतने मामले...
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,756 नए मामले सामने आए हैं. अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 28,593 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.15% है. 


पीएम मोदी ने दी ईद-ए-मिलाद उन नबी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-ए-मिलाद उन नबी के मौके पर बधाई संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ये अवसर हमारे समाज में शांति, एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए. ईद मुबारक.






 

मौलाना पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप

मध्य प्रदेश में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मदरसा शिक्षक 50 साल के मौलाना ने उसके साथ छेड़छाड़ की. 





पीएम मोदी का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा कर रहे हैं. आज शाम लगभग 5:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.





भारत जोड़ी यात्रा का आज 32वां दिन

कर्नाटक के तुमकुर जिले से आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू की. इस यात्रा का आज 32वां दिन है. 





उदयपुर में बारिश

राजस्थान के उदयपुर शहर के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव आया है. तापमान में गिरावट के चलते शहरवासियों को अब ठंड महसूस हो रही है. 





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 9th October' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री आज मेहसाणा के मोढेरा से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. यहां वो शाम लगभग 5:30 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे.


वहीं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरूच के आमोद में लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो शाम साढ़े पांच बजे जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.


बारिश का अलर्ट


देश में आज भी अधिकतर शहरों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा मौसम आगे भी बना रह सकता है. आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौमस वैज्ञानिकों का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी काफी बारिश हो सकती है. इस दौरान स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है. 


मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर 


समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. 


डॉक्टरों का एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.