Breaking News Highlights: महाराष्ट्र के सांगली में साधू पिटाई केस में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Breaking News Highlights 14th September 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 142 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 575 है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रूस से फोन पर डीजीपी से बात की है. डिप्टी सीएम ने उनसे सांगली की घटना के मामले में विस्तृत जांच के लिए कहा जहां कुछ लोगों ने साधुओं पर बच्चा चोर होने के शक मे हमला किया था.
गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल के साथ एटीएस गुजरात ने संयुक्त रूप से 6 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा और 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. डिलीवरी लेने आए दिल्ली के दो निवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. छह पाकिस्तानी नागरिक समेत आठ लोग गिरफ्तार किए हैं.
मस्कट से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-442, VT-AXZ में 141 यात्री सवार थे. डीजीसीए ने कहा कि इंजन नंबर एक में धुंआ पाए जाने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मस्कट हवाई अड्डे पर रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (कोच्चि के लिए) की राहत उड़ान की व्यवस्था की जाए. हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे.
ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, "मेरा मानना है कि फैसला (ज्ञानवापी फैसला) गलत है. ये फैसला पूजा स्थल अधिनियम 1991 के खिलाफ है. ये भविष्य में ऐसे बहुत से मसलों को खोल देगा. ये फैसला देश में अस्थिर प्रभाव पैदा कर सकता है."
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की. सामने आयी तस्वीरें.
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया.
कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में शामिल हुए.
गोवा में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने चुटकी ली है. तिवारी ने चुटकीले अंदाज में उम्मीद जताते हुए कहा कि, 'ऐसी खबरें गलत साबित होंगी'
गोवा के कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस समेत 8 कांग्रेस विधायक आज बीजेपी में शामिल होंगे. सीएम प्रमोद सावंत से भी की मुलाकात.
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस EOW दफ्तर पहुंचीं हैं. अधिकारी एक्ट्रेस से कई घंंटों तक पूछताछ कर सकते हैं.
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. इनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबा समेत 8 विधायक शामिल हैं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु की समाधि पर मत्था टेकने के लिए तिरुवनंतपुरम के वर्कला में शिवगिरी मठ का दौरा किया.
हिंदी दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, अधिक से अधिक कामों में हिंदी भाषा का इस्तेमाल करें साथ ही युवा पीढ़ी को हिंदी के लिए प्रोतसाहित करें.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 14th September 2022: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का आज से राजस्थान (Rajasthan) दौरा शुरू हो रहा है. ओवैसी इस दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही जयपुर और सीकर इलाके का दौरा करेंगे. दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद एआईएमआईएम प्रमुख का ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है.
AIMIM प्रमुख के तय कार्यक्रम के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी जयपुर में पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं, ठीक इसके बाद वो जालूपुरा के इलाके में जनंसपर्क करेंगे. उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम राजस्थान में अपने संगठन को खड़ा करने की कोशिश में हैं.
कार्तिक कुमार मामले पर आज पटना कोर्ट में सुनवाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खास रहे कार्तिक कुमार को पटना पुलिस (Patna Police) ढूंढ रही है. पटना पुलिस अपहरण के मामले में उनकी तलाश में है तो वहीं आरोपी कार्तिक पुलिस से भागते दिख रहे हैं. साल 2014 में राजू सिंह बिल्डर के अपहरण केस में कार्तिक कुमार को आरोपी बताया गया है. वहीं, एक सितंबर को अग्रिम याचिका खारिज होने के बाद पुलिस उन्हें ढूंढ रही है लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. बता दें, आज कार्तिक कुमार मामले में पटना कोर्ट में सुनवाई होनी है.
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज एक्ट्रेस जैकलीन से पूछताछ
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (EOW) ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है. जैकलीन आज सुबह करीब 11 बजे EOW के मंदिर मार्ग स्थित ऑफिस पहुंचेंगी. बता दें उन्हें पहले सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -