Breaking News Highlights: बंगाल में नबन्ना अभियान के दौरान पुलिस की गाड़ी में आग लगाई, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लिया हिरासत में
Breaking News Highlights: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि गगनयान के लिए पहला परीक्षण 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में किया जाएगा. पहली परीक्षण उड़ान के बाद एक महिला जैसे दिखने वाले ह्यूमनॉइड रोबोट- व्योम मित्र को भेजा जाएगा. हमें यह सुनिश्चित करना है कि अंतिम गगनयान उड़ान सामान्य होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. करण मोरवाल पर रेप के आरोप लगे हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 146 मरीज ठीक हुए और कोई मौत नहीं हुई. राजधानी में सकारात्मकता दर 1.15% है और सक्रिय मामले घटकर 591 रह गए हैं.
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने श्रीनगर में कहा कि इसे (अनुच्छेद 370) मुद्दा नहीं बनाया जा सकता क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है. 77 सीटों को 350 में बदलना मेरे हाथ में नहीं है, मेरे हाथ में नहीं है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई शुरू करने और हमारे पक्ष में फैसला सुनाने के लिए कहूं. मैंने कभी ऐसा कोई वादा नहीं किया जो मेरे हाथ में न हो.
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना चलो' के विरोध के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान कोलकाता में पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी गई. वहीं हावड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई है.
महाराष्ट्र: साइरस मिस्त्री की मौत के बाद कार की जांच और निरीक्षण के लिए ठाणे के मर्सिडीज शोरूम में हांगकांग के विशेषज्ञों की मर्सिडीज टीम पहुंची है.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच माहौल बिगड़ता दिख रहा है. पुलिस प्रशासन ने पहले पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को रोका तो वहीं अब आंसू गैस और लाठीचार्ज भी होते दिखा.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 'नबन्ना चलो' अभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता नावों के जरिए कर कोलकाता पहुंचे.
ज्ञानवापी के निर्णय पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था. कोर्ट बीजेपी के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है.'
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ 'नबन्ना मार्च' निकाला है. इस दौरान काफी बवाल होते दिखा. सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी का 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
जम्मू-कश्मीर में एसआई भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई देश के 33 ठिकानों पर छापे मार रही है. सीबीआई की टीम ना केवल जम्मू-कश्मीर में छापे मार रही है बल्कि, हरियाणा, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली में भी छापेमारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत हो गई है. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मैं दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे."
हैदराबाद के सिकंद्राबाद में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमें 8 लोगों की मौत की खबर है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शो रूम था जिसमें एक स्कूटर की बैट्री आग लगी और पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि क़रीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अहमदाबाद में ऑटो से रिक्शा वाले के घर जाने को लेकर केजरीवाल की पुलिस से नोकझोंक हो गई. पुलिस ने सीएम केजरीवाल को सुरक्षा का हवाला देकर रोका जिस पर वो भड़क गए. घटना वीडियो भी सामने आया है जिसमें अरविंद केजरीवाल ये बोलते सुनाई पड़े, "आप मुझे अरेस्ट नहीं कर सकते... मैंने आपको लिखकर दे दिया है कि मुझे आपकी सिक्योरिटी नहीं चाहिए. आप मुझे जबरन सिक्योरिटी दे रहे हैं. इस तौर पर आप मुझे कैद कर रहे हैं, अरेस्ट कर रहे हैं."
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद तो वहीं आज कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली अर्जी पर आज साकेत कोर्ट सुनवाई करेगा.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद मामले में पुनर्विचार याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
ज्ञानवापी मामले पर जिला कोर्ट के फैसले को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने निराशाजनक बताया. PFI ने कहा, "फैसला अल्पसंख्यक पूजा स्थलों को निशाना बनाने के लिए फासीवादी एजेंडे को बढ़ावा देगा."
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 13th September' 2022: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद विवाद में आज सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में मथुरा की अदालत द्वारा विवाद से संबंधित पुनरीक्षण याचिका को 13 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था. वादी पक्ष के अधिवक्ताओं राजेंद्र माहेश्वरी और महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी एडवोकेट तनवीर अहमद, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट और जन्मस्थान सेवा संस्थान के प्रतिनिधि एडवोकेट मुकेश खंडेलवाल और विजय बहादुर सिंह भी मौजूद थे. लेकिन यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से कोई मौजूद नहीं रहा है. बताया जाता है कि नोटिस तामील न हो पाने के चलते वक्फ बोर्ड के ओर से कोई नहीं आया है.
कुतुबमीनार परिसर में पूजा की इजाजत का मांग पर आज सुनवाई
दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज कुतुब मीनार में पूजा का अधिकार मांगने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. हालांकि आज होने वाली सुनवाई उस अर्ज़ी पर है जिसमें एक व्यक्ति ने आगरा से लेकर मेरठ तक की हुई जमीन को अपनी पुश्तैनी विरासत बताया. इस लिहाज से उसने कुतुब मीनार पर भी अपना अधिकार बताया.
लंपी वायरस
भारत में लंपी वायरस के चलते भारत में अब तक 67 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. लंपी वायरस को देखते हुए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव जतिंद्र नाथ स्वैन ने बतया कि, आज होने वाली बैठक में लंपी वायरस से निपटने के लिए मवेशियों के टीकाकरण के अलावा अन्य प्लान पर विस्तार से चर्चा होगी.
सचिव जतिंद्र नाथ स्वैन का कहना है कि फिलहाल गोट पॉक्स (Goat Pox) टीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये 100 प्रतिशत तक प्रभावी है. हालांकि टीके की संख्या सीमित होने के चलते अभी दिक्कत हो रही है. इस टीके को बनाने वाली कंपनी को तेज उत्पादन के लिए कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -