Breaking News Highlights: 'चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं सीधे पीएचडी', बोले यूजीसी के अध्यक्ष
Breaking News Updates 14th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 14th December' 2022: तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए कहा कि वो भारत के साथ है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि बाइडेन प्रशासन इस बात से खुश है कि इस झड़प के बाद दोनों देशों की सेना जल्द ही पीछे हट गए. व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच के तनाव की स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहा है.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने से चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारत जोड़ो यात्र पर बीजेपी का तंज
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा. भारतीय जनता पार्टी की आयोजित युवा चौपाल में शेखावत ने कहा कि इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया. साल 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा. फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा. भारत को धर्म के आधार पर बांटा. ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा. अमीर-गरीब की खाई में बांटा. अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं.
फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम थी जिसमें लियोनल मेसी की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच का पहला गोल मेसी ने 34वें मिनट में किया. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पांचवा गोल है जबकि फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 11वां गोल है.
पश्चिम बंगाल में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के हाबरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग में 50 घर जलकर खाक हो गए. आग पर अब काबू पा लिया गया है.
West Bengal | 50 houses gutted in a huge fire that broke out in the slum area in ward number 17 of Habra Municipality in North 24 Paraganas. Fire is brought under control now. pic.twitter.com/MgFhhhcv3Q
— ANI (@ANI) December 14, 2022
पश्चिम बंगाल में भगदड़ में 3 की मौत
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत के अलावा कई लोग भी घायल हुए हैं. मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं.
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर हुई बैठक
महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की है. बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक विरोध जो भी हो, दोनों राज्यों नेता इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. विवाद का हल सड़क पर नहीं होता है.
अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। pic.twitter.com/Xp3bf1wFkn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
एसिड अटैक के तीनों आरोपी पकड़े
दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक के तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने ये जानकारी दी.