Breaking News Highlights: 'चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं सीधे पीएचडी', बोले यूजीसी के अध्यक्ष
Breaking News Updates 14th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के हाबरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग में 50 घर जलकर खाक हो गए. आग पर अब काबू पा लिया गया है.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत के अलावा कई लोग भी घायल हुए हैं. मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की है. बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक विरोध जो भी हो, दोनों राज्यों नेता इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. विवाद का हल सड़क पर नहीं होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक के तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने ये जानकारी दी.
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र सीधे पीएचडी कर सकते हैं. तीन साल के स्नातक पाठ्यक्रम को ‘4-वर्षीय कार्यक्रम’ के पूरी तरह से लागू होने तक बंद नहीं किया जाएगा.
राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सुबह 9 बजे में स्कूली छात्रा पर लड़के ने तेजाब फेंका है. छात्रा को सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया है. आरोपी लड़के की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. छात्रा बारहवीं की छात्रा है, जब वह स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
चीन पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. सोनिया गांधी से लेकर अधीर रंजन चौधरी बाहर निकले. इसके अलावा टीएमसी सांसदों ने भी वॉकआउट किया.
तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा से वाकआउट कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार हमें और देश को सवालों के जवाब दे.
तवांग मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सभा में कहा कि हमने कल भी नोटिस दिया और आज भी दे रहे हैं. हम चीनी घुसपैठ पर चर्चा सदन में चाहते हैं. हमको पूरी जानकारी मिले साथ ही पुरे देश को भी मिले.
तवांग मुद्दे पर विपक्ष द्वारा चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष का कहना है सरकार उनके सवालों के जवाब दें.
तवांग मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया है. लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष के इस हंगामें पर नाराजगी जतायी है. साथ ही विपक्ष में नेताओं के लााए गए तख्तियों पर कहा ये सब करना छोड़ दें.
विपक्ष चीन के मुद्दे पर सरकार से आज संसद में सवाल कर सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी दलों ने तवांग मुद्दे पर गंंभीरता से चर्चा करते हुए सरकार से सवालों पर जवाब मांगने पर रणनीति तय की है.
भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक चल रही है. इनमें रामगोपाल यादव, प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं.
तवांग मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के साथ बैठक शुरू की. इस मामले को लेकर सरकार को संसद में घेरने के सिलसिले में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया.
G20 के डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक मुंबई में शुरू हुई. बैठक की शुरुआत विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के एक वीडियो संदेश के साथ हुई.
G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों तेज हो गई है. वहीं आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सीएम केजरीवाल और मंत्रियों के साथ सुबह 11 बजे बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे.
चीन से झड़प को लेकर सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई. सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनायी जाएगी. वहीं, तवांग मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामे के पूरे आसार बने हुए हैं.
तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए कहा कि वो भारत के साथ है. व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच के तनाव की स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहा है.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 14th December' 2022: तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए कहा कि वो भारत के साथ है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि बाइडेन प्रशासन इस बात से खुश है कि इस झड़प के बाद दोनों देशों की सेना जल्द ही पीछे हट गए. व्हाइट हाउस के मीडिया सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच के तनाव की स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहा है.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने से चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारत जोड़ो यात्र पर बीजेपी का तंज
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा. भारतीय जनता पार्टी की आयोजित युवा चौपाल में शेखावत ने कहा कि इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया. साल 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा. फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा. भारत को धर्म के आधार पर बांटा. ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा. अमीर-गरीब की खाई में बांटा. अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं.
फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम थी जिसमें लियोनल मेसी की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच का पहला गोल मेसी ने 34वें मिनट में किया. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पांचवा गोल है जबकि फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 11वां गोल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -