Breaking News Highlights: बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोले- 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व
Breaking News Updates 13th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 13th December' 2022: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों में 9 दिसंबर को तीखी झड़प होते दिखी. भारत ने चीन के 300 से ज्यादा सैनिकों को खदेड़ा हैं. इस घटनाक्रम में चीन के 20 सैनिक घायल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक चीन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि, बाद में दोनों देशों की सेनाओं के कमांडरों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत हुई.
एलएसी के निकट भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की घटना को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सरकार को इस मामले पर संसद में चर्चा के माध्यम से देश को विश्वास में लेने की जरूरत है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की सुरक्षा पर एकजुट लेकिन सरकार को ईमानदार होना चाहिए, संसद में चर्चा कराकर देश को मोदी सरकार भरोसे में ले. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पटेरिया की हो सकती है गिरफ्तारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या को लेकर दिए बयान मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. बयान पर विवाद बढ़ने का बाद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा, मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया. मेरे कहने का मतलब था, संविधान बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है.
भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त राजस्थान से गुजर रही है. सोमवार को राहुल गांधी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को हमने दो-तीन चीजें बोली हैं, वो आपको नहीं बताऊंगा, लेकिन इनके लिए ठीक है. राजस्थान सरकार ने अब तक जो काम किए हैं वो ठीक हैं और आगे भी ऐसे ही काम करके दिखाएं. राहुल ने कहा कि वे पार्टी को संदेश देना चाहते हैं कि जो किया वो इतना जरूरी नहीं है, जो करने जा रहे हो वो और जरूरी है. कांग्रेस नेता ने हालांकि इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.
9 विभागों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए- बिहार सीएम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज 9 विभागों के लिए 554 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. हमने कहा था कि 10 लाख लोगों की नियुक्ति और 10 लाख लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कराएंगे और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी शुरु कर दी गई है.
नेपाल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत
नेपाल के कावरेपालनचोक जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. कावरेपालनचोक के एसपी ने एएनआई को बताया, "धार्मिक समारोह से आए लोगों को ले जा रही बस शाम करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 20 लोग घायल भी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया."
Nepal | At least 13 dead in a road accident in Kavrepalanchok district of central Nepal
— ANI (@ANI) December 13, 2022
"The bus carrying revellers from a religious ceremony met with an accident at around 6.30 PM (Local Time). 20 people were injured & taken to hospital," Kavrepalanchok SP told ANI pic.twitter.com/soGr5Rxvb6
चुनौती 2024 का चुनाव है- तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में साथ काम कर रहे हैं. चुनौती 2024 का चुनाव है और हम उसके लिए लड़ेंगे.
बिहारी के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के नेतृत्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो शुरू से ही बोल रहा हूं कि ये (तेजस्वी यादव) करेगा. ये जरूर करेगा.
#WATCH मैं तो शुरू से ही बोल रहा हूं कि ये(तेजस्वी यादव) करेगा। ये जरूर करेगा: 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के नेतृत्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/5W3hLCIQpd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2022
तवांग झड़प पर तिब्बती नेता का बयान
निर्वासित तिब्बती संसद की उप अध्यक्ष डोलमा त्सेरिंग तेयखांग ने कहा कि जब भी चीन में विद्रोह होता है, भावनाओं को विचलित करने के लिए चीन सीमा पर कुछ न कुछ करता है. चीन यह नहीं कहेगा कि उसने कुछ किया है, लेकिन भारत को दोष देगा. हमें बहुत सावधान रहना होगा और सीमा पर ध्यान देना होगा.