Breaking News Live: रिमोट वोटिंग की सुविधा देने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, दूसरे शहर में रह रहे लोग कर सकेंगे मतदान
Breaking News Live Updates 29th December' 2022: साल 2021 में देश में 4 लाख 12 हजार सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में 1 लाख 54 हजार के करीब लोगों की जान गई है.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 29th December' 2022: चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच महामारी से मरने वालों के शव सबसे बड़ी समस्या बन गए हैं. शंघाई में घरों के अंदर 6 से 7 दिनों से शव पड़े हुए हैं. वहीं चीनी सरकार ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. कोरोना को क्लास A से क्लास-B की महामारी घोषित की साथ ही 8 जनवरी से लागू हो रहे आदेश में क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं होगी.
वहीं चीन में बने हालात को देक देश छोड़ कर जाने वालों की संख्या 17 गुना बढ़ गई है. चीनी नागरिक बैंकाक, टोक्यो, सोल, लॉस एंजिलिस और सिंगापुर जा रहे हैं. वहीं, चीन का कोरोना अब जापान में भी तबाही मचा रहा है. जापान में एक दिन में 415 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
भारत में कोरोना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दावा कर कहा है कि, भारत में चीन जैसी कोरोना की लहर आने की हालत में अचानक तेजी से बढ़ेगी मरीजों की तादाद हालांकि एडमिट होने की जरूरत कम पड़ेगी. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा नहीं बढ़ेगा. कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर जनवरी का महीना अहम होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी एशिया में कोरोना की नई लहर पहुंचने में 35 से 40 दिनों का वक्त लग सकता है.
टीडीपी अध्यक्ष की रैली में भगदड़ से 7 की मौत
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रैली के दौरान भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है. टीडीपी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
पीएम मोदी ने की मां हीराबेन से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं. पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर मां का हाल जाना. सूत्रों के मुताबिक हीराबेन की तबीयत में सुधार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल ने लिखा, मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है.
खरगे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट? - बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, कांग्रेस वंशवाद में विश्वास करती है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है. सलमान खुर्शीद के अनुसार कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास होगी. मल्लिकार्जुन खरगे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट?
Truth is revealed. Cong believes in sycophancy&dynasty. No matter who becomes Cong President, the command will be with Sonia Gandhi&Rahul Gandhi as per Salman Khurshid. Should we call Mallikarjun Kharge a remote control president or rubber stamp president?: BJP spox Gaurav Bhatia pic.twitter.com/b4WJb7XXoN
— ANI (@ANI) December 29, 2022
तुनिषा के परिजनों से मिले रामदास आठवले, बोले- शीजान को हो फांसी
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज तुनिषा के परिवारवालों से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के बाद कहा, तुनिषा को ट्रैप करने की कोशिश हुई और शीजान को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
पीएम मोदी की मां के स्वास्थ्य में सुधार
अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में सुधार बताया है. जारी बयान में कहा, हीराबेन के स्वास्थ्य में सुधार है.
राहुल गांधी की सुरक्षा को CRPF ने कहा...
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवालों पर CRPF ने सफाई दी है. उनकी ओर से कहा गया कि, सिक्योरिटी में कोई चूक नहीं हुई है. राहुल गांधी ने खुद नियम तोड़े हैं.
भारत में बढ़ रहे कोरोना मामला
चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत में मरीज़ो की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में 268 नए केस आए सामने हैं. वहीं, बेंगलुरु में विदेश से आए 3 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं और पुणे में भी एक विदेशी संक्रमित मिला है.