Breaking News Live: कंझावला केस में मृतका अंजलि के परिवार ने धरना किया खत्म, कहा- पुलिस की जांच से संतुष्ट
Breaking News Live Updates 10th January' 2023: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे मजबूत होकर 82.20 के भाव पर पहुंचा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 10th January' 2023: मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद सोमवार को गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. 244 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट की जांच के लिए लोकल पुलिस, एंबुलेंस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचे. गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जांच चल रही है. सभी यात्रा सुरक्षित हैं और उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया है.
दरअसल, रात 9 बजकर 49 मिनट पर "एज़र एयर" के विमान ने गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों को मिलाकर कुल 244 लोग सवार थे. विमान के उतरते ही सबसे पहले गुजरात पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और प्लेन की जांच शुरू की. यात्रियों के सामान की जांच बम निरोधक दस्ते ने शुरू की.
कोरोना का हाल
देश में सोमवार (9 जनवरी) को कोरोनावायरस के 170 नए केस मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 2,371 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है. वहीं कारोना से कुल मौत की संख्या 5,30,721 है.
मौलाना अरशद मदनी ने कहा...
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सह-शिक्षा मुस्लिम लड़कियों में 'धर्मत्याग' की ओर ले जा रही है. मौलाना ने कहा, 'मुसलमानों के खिलाफ यह सुनियोजित तरीके से शुरू किया गया है, जिसके तहत हमारी लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है.' अगर इसे रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है.
जोशीमठ संकट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी न्यूज से कहा कि 70 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट किया गया है. जरूरत पड़ने पर मुआवजे की रकम 5 हजार से बढ़ाएंगे. वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि जब मंदिर, शिवलिंग में दरारें आईं तब मोदी सरकार जागी है. साथ ही पांच हजार रुपए मुआवजा एक मजाक है. कांग्रेस ने जोशीमठ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. जोशीमठ संकट के बीच प्रभावित लोगों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे.
कंझावला केस: अंजलि के परिवार ने धरना किया खत्म
कंझावला केस: मृतका अंजलि के परिवार ने सुल्लतापुरी थाने के बाहर कर रहे धरने को खत्म कर दिया है. परिजनों की डीसीपी से करीब 50 मिनट मुलाकात हुई. परिवार ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई अब तक की जांच से वो संतुष्ट हैं. परिवार के मुताबिक जब चार्जशीट फ़ाइल की जाएगी तब कोशिश होगी कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
जोशीमठ संकट: केंद्र व राज्य सरकार प्रभावित लोगों को मदद करे- प्रियंका गांधी
जोशीमठ संकट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, जोशीमठ के हालात बेहद ही चिंताजनक हैं. केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जोशीमठ के निवासियों की बात सुनकर उन्हें समुचित मदद करने की होनी चाहिए. पहाड़ों पर हो रहे विकास व निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय लोगों की आवाज सुनना और टिकाऊ विकास की राह तैयार करना बहुत जरूरी है.
जोशीम केंद्र व राज्य सरकार प्रभावित लोगों को मदद करे-
जोशीमठ संकट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, जोशीमठ के हालात बेहद ही चिंताजनक हैं. केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जोशीमठ के निवासियों की बात सुनकर उन्हें समुचित मदद करने की होनी चाहिए. पहाड़ों पर हो रहे विकास व निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय लोगों की आवाज सुनना और टिकाऊ विकास की राह तैयार करना बहुत जरूरी है.
हापुड़: 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा
हापुड़ में खेलते वक्त बोरवेल में 6 साल का बच्चा करीब 60 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. बोरवेल से बच्चे के रोने की लगातार आवाज सुनाई पड़ रही है.
मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट जमानगर से रवाना
गुजरात: मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट जिसे बम की धमकी मिलने के बाद जामनगर डायवर्ट किया गया था उसे रवाना कर दिया गया.
#WATCH | Gujarat: Moscow-Goa chartered flight that was diverted to Jamnagar last night after Goa ATC received a bomb threat departs for Goa.
— ANI (@ANI) January 10, 2023
It was found to be a hoax call and nothing suspicious was found. pic.twitter.com/peRxRlVreE