Breaking News Highlights: झारखंड जैन तीर्थ विवाद पर केंद्र ने लिया फैसला, शराब, मांस की बिक्री पर पाबंदी लगेगी
Breaking News Updates 5th January' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 5th January' 2022: पश्चिम बंगाल में बुधवार कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 के चार मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी अमेरिका से आए थे.
उन्होंने बताया कि अमेरिका से लौटे चार लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पुष्टि हुई कि वो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है.
अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बीती रात इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान को बुधवार गुवाहटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया. दरअसल, अमित शाह को अगरतला पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी में लैंड कराना पड़ा.
अमित शाह के तय कार्यक्रम के तहत आज उन्हें पूर्वोत्तर राज्य में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर देबनाथ ने बताया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण विमान नहीं उतर सका’’ एसपी बोले. एमबीबी हवाई अड्डे के लिए नियत विमान गुवाहाटी में उतर गया है और वह रात में वहीं रुकेंगे.
द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान में...
राजस्थान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान CM अशोक गहलोत के साथ पाली में 18वें राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "63 लाख से अधिक भारत का स्काउट और गाइड का ये संगठन विश्व के सबसे बड़े स्काउट और गाइड संगठनों में से एक है.
कंझावला केस...
कंझावला केस में मृतका अंजलि की मां ने मीडियाकर्मियों से बात कर कहा, निधि की सारी बातें गलत हैं. मैं निधि को नहीं जानती, मैंने उसे कभी नहीं देखा. अगर निधि उसकी दोस्त थी तो उसे अकेले क्यों छोड़ दिया. सब सोची-समझी साजिश है, निधि भी शामिल हो सकती है. मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए.
दूसरे टी20 में भारत की हार
श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराया. तीन मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 से बराबर है.
नोएडा छात्रा एक्सीडेंट मामला
नोएडा छात्रा एक्सीडेंट मामला: DCP, नोएडा अभिषेक वर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर को स्वीटि कुमारी नाम की एक छात्रा सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थी. छात्रा का इलाज चल रहा है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन जो कुल मिलाकर 10 लाख है, छात्रा के इलाज के लिए दिया जाएगा.
हल्द्वानी अतिक्रमण पर उत्तराखंड के CM का बयान
हल्द्वानी में रेलवे भूमि के अतिक्रमण मामले पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने कहा था कि कोर्ट के आदेश अनुसार सरकार काम करेगी. मामला रेलवे और कोर्ट के बीच था हम इसमें कहीं नहीं थे. कुछ लोगों ने विरोध की राजनीति के कारण अनावश्यक रूप से ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि सब सरकार कर रही है.
दिल्ली-NCR में भूकंप
दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर (Kashmir) घाटी में शाम करीब 7:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शाम 7:55 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के 79 किमी दक्षिण में था और इसकी गहराई जमीन से 70.66 किमी नीचे थी.
अंडमान और निकोबार में जवानों के बीच गृह मंत्री
अंडमान और निकोबार द्वीप: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार कमान में जवानों के साथ बातचीत की और रात्रि भोज किया.
अंडमान और निकोबार द्वीप: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार कमान में जवानों के साथ बातचीत की और रात्रि भोज किया। pic.twitter.com/z5zLcdFz24
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2023