Breaking News Highlights: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दाखिल, क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले का है मामला
Breaking News Updates 26th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Updates 26th July' 2022: देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है. कारगिल विजय दिवस को 22 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव और तीनों सेना के प्रमुख सुबह 8:40 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी मुख्यालय में आयोजित करगिल विजय दिवस समारोह में शामिल होगें.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन जम्मू में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है. उन्होंने ये भी कहा कि, मैं विश्वास से कह सकता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने आज भी हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो जीत भारत की ही होगी.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से आज फिर होगी पूछताछ
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरी बार पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को देश भर में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर नजर आएगी. देश भर में जहां गांधी प्रतिमाओं के पास कांग्रेस प्रदर्शन करेगी वहीं दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा कांग्रेस मुख्यालय में होगा. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सुबह साढ़े ग्यारह के करीब ईडी के समक्ष पेश होंगी.
कांग्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर "सत्याग्रह" की अनुमति नहीं दी. सोनिया गांधी से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद संसद के अंदर मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करेंगे और फिर पार्टी मुख्यालय आकर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर सोमवार शाम कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई. सुबह संसद में भी पार्टी नेता बैठक करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को ईडी की रिमांड पर भेजा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. उन्हें ईडी ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
नागालैंड में साथ में चुनाव लड़ेंगी बीजेपी और एनडीपीपी
बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) 2023 में नागालैंड में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे. एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2,135 केस मिले
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2,135 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 12 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में अभी 14,092 सक्रिय केस हैं.
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा ने फैमिली कोर्ट (संशोधन) बिल 2022 पारित किया है. सदन कल, 27 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ईडी ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की
ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.