Breaking News Highlights: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दाखिल, क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले का है मामला
Breaking News Updates 26th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. उन्हें ईडी ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) 2023 में नागालैंड में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे. एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2,135 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 12 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में अभी 14,092 सक्रिय केस हैं.
लोकसभा ने फैमिली कोर्ट (संशोधन) बिल 2022 पारित किया है. सदन कल, 27 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.
पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है. उन्हें कल ईडी के कोलकाता कार्यालय में पेश होना है.
राज्यसभा में उपसभापति भुवनेश्वर कलीता पर पेपर भी फेंका गया. निलंबित सांसदों में से किसी ने ये पेपर फेंका है. 19 निलंबित सांसदों के हंगामे के बीच कल सुबह 11 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को उनके चुनाव पर बधाई पत्र भेजा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्थापित लोकतांत्रिक साधनों के माध्यम से स्थिरता और आर्थिक सुधार के लिए श्रीलंकाई लोगों का समर्थन करेगा.
राज्यसभा से इन सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है. इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर बिसवास, शुश्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह शामिल हैं
कांग्रेस नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हम पुलिस के निर्देश पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सब विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज दबाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की साजिश है. हम नहीं डरेंगे, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक की ओर मार्च किया. विरोध मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए.
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी आज फिर नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं जिस कारण कांग्रेस में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करते नजर आए.
नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 से भाग नहीं ले पाएंगे
विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष द्वारा नारेबाजी और विरोध के बीच लोकसभा सुबह 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सोमवार को विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे के चलते दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लोकसभा की कार्यवाही 11.45 बजे तक जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दूसरी बार ईडी की पूछताछ होगी. वह ईडी दफ्तर पहुंच चुकी है. उधर, मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने संसद हॉल में बैठक की.
मनी लांड्रिंग केस में ईडी के सामने आज दूसरी बार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पेश होंगी. इधर, सोनिया की पूछताछ से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी मुख्यालय में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ये सवाल कर रही है कि जब मनी लांड्रिंग हुआ ही नहीं तो फिर पूछताछ क्यों की जा रही है.
उद्धव ठाकरे ने सामना में दिए इंटर्व्यू में शिंदे गुट पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने सड़े पत्तों की तुलना शिंदे गुट से करते हुए कहा कि, पतझड़ से सड़े पत्ते झड़ गए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कारगिल विजय दिवस के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.
शाम 6 बजकर 46 मिनट के बाद भगवान शिव पर जलाभिषेक का शुभ मुहुर्त है. झारखंड के बाबाधाम और उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है.
पार्थ चटर्जी मामले पर ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'कोई दोषी हो तो उसे जीवनभर की सजा मिले. मैं त्याग के लिए राजनीति करती हूं, भोग के लिए नहीं.'
दिल्ली में गांधी प्रतिमा के पास संसद के अंदर और बाहर कांग्रेस आज सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ के विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने कहा बदले की भावना से बीजेपी सोनिया गांधी को प्रताड़ित कर रही है. जांच में सोनिया के खिलाफ ईडी को कुछ नहीं मिला.
कारगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे होने के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें.
मेडिकल ड्रामे के बाद पार्थ चटर्जी को कोलकाता लेकर ED की टीम पहुंची है. एम्स की रिपोर्ट के बाद ED ने पार्थ की बीमारी को नाटक बताया है. बता दें, पार्थ और अर्पिता मुखर्जी तीन अगस्त तक रिमांड में रहेंगे.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से आज फिर ईडी पूछताछ करेगी. वहीं, इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता राजघाट समेत देशभर में सड़क पर उतरेंगे. बता दें, 21 जुलाई को भी सोनिया का ED से सामन हुआ था.
गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत जबकि 20 लोग बीमार पड़ गए हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने करीब 5 से 6 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं 20 लोगों से पूछताछ जारी है. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SIT जांच के आदेश दे दिए हैं.
1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बलिदान स्तंभ पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 26th July' 2022: देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है. कारगिल विजय दिवस को 22 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करगिल के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव और तीनों सेना के प्रमुख सुबह 8:40 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी मुख्यालय में आयोजित करगिल विजय दिवस समारोह में शामिल होगें.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन जम्मू में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है. उन्होंने ये भी कहा कि, मैं विश्वास से कह सकता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने आज भी हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो जीत भारत की ही होगी.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से आज फिर होगी पूछताछ
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरी बार पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को देश भर में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर नजर आएगी. देश भर में जहां गांधी प्रतिमाओं के पास कांग्रेस प्रदर्शन करेगी वहीं दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा कांग्रेस मुख्यालय में होगा. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सुबह साढ़े ग्यारह के करीब ईडी के समक्ष पेश होंगी.
कांग्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर "सत्याग्रह" की अनुमति नहीं दी. सोनिया गांधी से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद संसद के अंदर मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करेंगे और फिर पार्टी मुख्यालय आकर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर सोमवार शाम कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई. सुबह संसद में भी पार्टी नेता बैठक करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -