Breaking News Highlights: शरद पवार बोले- एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की कल्पना नहीं की थी
Maharashtra CM Swearing-in Ceremony: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे ने शपथ ली है. उन्हें राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई.
LIVE
![Breaking News Highlights: शरद पवार बोले- एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की कल्पना नहीं की थी Breaking News Highlights: शरद पवार बोले- एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की कल्पना नहीं की थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/5375ab11799a682a0e8b05c3458a04ff_original.jpeg)
Background
Breaking News Updates 30th June' 2022: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावात के बाद बुधवार रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ने इस्तीने देने की घोषणा फेस्बुक लाइव के जरिए की जिसके बाद वो खुद गाड़ी चलाकार राजभवन गए और राज्यपाव भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपा. इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे मौजूद रहे. वहीं, बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई. बता दें, एकनाथ शिंदे गुट भी गोवा पहुंच गया है और आज वो फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए मुबंई पहुंचेगा.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव किया और इस दौरान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं. मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा.
मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, NCP ने मंत्रिमंडल छोड़ने को कहा और किसके पास कितनी संख्य मुझे मतलब नहीं. उद्धव ने ये भी कहा कि, इस सीएम पद छोड़ने का मुझे दुख नहीं हैं, मैं मुख्यमंत्री पद का त्याग कर रहा हूं. मेरे पास जो शिवसेना है वो कोई छिन नहीं सकता है.
यह भी पढ़ें.
उद्धव ठाकरे ने नई सरकार को दी बधाई
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आप अच्छा काम करें.
कैबिनेट की बैठक के बाद क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस का आभारी हूं. प्राथमिकता के आधार पर विकास करेंगे. उद्धव ठाकरे के समय में जो विकास के प्रोजेक्ट रुक गए थे उनको फिर से शुरू करेंगे. सभी के साथ न्याय होगा. जनता के हित में फैसले लेंगे.
नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राज्य की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की. बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कई अधूरे कार्य को पूरा करना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस ने साझा पीसी की.
राज्यपाल ने शनिवार को बहुमत साबित करने को कहा
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शनिवार को अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है. शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र होगा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. बीजेपी का होगा विधानसभा अध्यक्ष, कल पर्चा दायर किया जाएगा.
एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि आज किसी नहीं सोचा था कि एकनाथ शिंदे सीएम बनेंगे. शिंदे के सीएम बनने की कल्पना नहीं की थी. बीजेपी में एक बार आदेश आ जाए, चाहे दिल्ली हो या नागपुर, फिर कोई बदलाव नहीं है. वही आदेश आया और उसका असर राज्य के मुख्यमंत्री पर पड़ा. मुख्यमंत्री के रूप में काम करने वालों ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. फडणवीस ने ऐसा ही उदाहरण दिया. मुख्यमंत्री और फिर अन्य मंत्रियों के सामने राज्य में ऐसे कई उदाहरण थे- अशोक चव्हाण और निलंगेकर का उदाहरण. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को संगठन की जिम्मेदारी दी थी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे. फडणवीस खुश नहीं दिखे, उनके चेहरे पर भी दिख रहा था. यह स्पष्ट नहीं है कि फडणवीस ने नंबर 2 सीट स्वीकार की या नहीं, यह उनके चेहरे पर दिखाई नहीं देता. जब उद्धव ठाकरे ने महसूस किया कि बहुमत चला गया है, तो वह सत्ता में नहीं रहे. शिवसेना खत्म नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)