Breaking News Highlights: राहुल गांधी को मिली जमानत, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे थे सूरत कोर्ट
Rahul Gandhi Defamation Case Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ सूरत की कोर्ट में अपील दायर की है. यहां लीजिए पल-पल की अपडेट...
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 3rd April' 2023: पश्चिम बंगाल में कल एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. हुगली में बीजेपी नेता दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव हुआ जिसके बाद आगजनी भी की गई. हालात को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और हुगली में हालात को देखते हुए आज रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
राहुल गांधी दाखिल करेंगे याचिका
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ सूरत (गुजरात) की सेशन्स कोर्ट में आज याचिका दाखिल करेंगे. याचिका दायर किए जाने के दौरान राहुल गांधी के कोर्ट में उपस्थित रहने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज सूरत आज सकते है. सूरत से यह संदेश देने की कोशिश कि जाएगी कि कांग्रेस एकजुट है. कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम भी सूरत आ सकते हैं. सुरत एयरपोर्ट और सेशन्स कोर्ट के पास राहुल गांधी का स्वागत होगा.
अमित शाह का नीतीश कुमार पर हमला..
बिहार के नवादा की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार. मोदी जी ही बिहार में कानून व्यव्यस्था ठीक करेंगे. अमित शाह बोले, बिहार में बीजेपी को जिताइए. दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा, बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती, बीजेपी के शासन वाले राज्यों में दंगे नहीं होते. अमित शाह ने दावा कर कहा, बिहार की जनता ने तय किया है कि 24 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 40 सीटों पर कमल खिलेगा.
आज फिर संसद में हंगामें का आसार
संसद में आज फिर हंगामा होने की पूरी संभावना है. राहुल को मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस आक्रामक है और एक बार फिर अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करने की तैयारी में है. कांग्रेस के सभी सांसद आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, विरोध में सभी सांसद आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे.
हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा- हरीश रावत
सूरत सत्र अदालत द्वारा मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमानत सुनवाई की अगली तारीख 13 अप्रैल तक बढ़ाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यहीं हमें न्याय मिल जाएगा और 13 तारीख को इस सारे प्रकरण की समाप्ति हो जाएगी. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
दिल्ली वापस लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
2019 में 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर मानहानि के मामले में अपनी सजा के खिलाफ सूरत जिला अदालत में अपील दायर करने के बाद सूरत हवाई अड्डे पर राहुल गांधी वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी हैं.
#WATCH 2019 में 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर मानहानि के मामले में अपनी सजा के खिलाफ सूरत जिला अदालत में अपील दायर करने के बाद सूरत हवाई अड्डे पर राहुल गांधी वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी हैं। pic.twitter.com/l9ZFQTedUA
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया तो कांग्रेस चुप थी. पी चिदंबरम और डीके शिवकुमार को भी समर्थन नहीं मिला जो जमानत पर बाहर हैं. केवल राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस नाटक कर रही है क्योंकि वे एक परिवार को भारत और उसके कानूनों से ऊपर मानते हैं.
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं.
जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ये 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा.