Breaking News Highlights: दिल्ली AAP नेता मनीष सिसोदिया को लाया गया राउज एवेन्यू कोर्ट, ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड
Breaking News Highlights 10th March' 23: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Highlights 10th March' 23: जर्मनी में हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार (5 मार्च) को फायरिंग की घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी पुलिस ने गुरुवार (9 मार्च) को बताया कि फायरिंग रात करीब 9:15 बजे हुई.
पुलिस ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "शुरुआती संकेतों के अनुसार, ग्रॉसबोरस्टेल जिले के डेलबोएज स्ट्रीट में एक चर्च में गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कुछ की जान भी चली गई है."
मनीष सिसोदिया ने लिखा देश के नाम खत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक खत लिखा है. इस पत्र को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं. जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल. राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं."
मनीष सिसोदिया ने अपने खत का शीर्षक 'शिक्षा, राजनीति और जेल' लिखा है. उन्होंने खत में लिखा, "एक बार अगर पूरे देश में, पूरी राजनीति और तन-मन-धन से शिक्षा के काम में जुट गई होती तो आज हमारे देश के हर बच्चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे से अच्छे स्कूल होते. फिर क्यूं शिक्षा को सफल राजनीति ने हमेशा हाशिए पर रखा? आज जब कुछ दिनों से जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब खुद मिल रहे हैं. देख पा रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल चलाने से मिल जा रही है तो स्कूल चलाने से राजनीति की जरूरत भला कोई क्यूं महसूस करेगा."
पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी किए जाते हैं. 10 मार्च 2023 को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में .28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है.
Delhi: के. कविता के ईडी के समक्ष पेश होने से पहले...
दिल्ली: आज दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS नेता के. कविता के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होने से पहले BRS कार्यकर्ता, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के आवास से बाहर एकत्रित हुए.
तमिलनाडु: जेपी नड्डा ने किया बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन
सिसोदिया को लाया गया कोर्ट
दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. अब से कुछ देर में कोर्ट सुनवाई करेगी. ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है.
#WATCH | Arrested AAP leader Manish Sisodia brought to Delhi's Rouse Avenue court in excise policy case pic.twitter.com/dmy9RNbG1F
— ANI (@ANI) March 10, 2023
हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलिया पीएम से मिले प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने द्विपक्षीय बैठक की. पीएम एंथनी से ये मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई.
#WATCH | PM Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese hold bilateral talks in Delhi pic.twitter.com/gwT7AHAukh
— ANI (@ANI) March 10, 2023