Breaking News Live: जमीयत अध्यक्ष मौलाना मदनी बोले- मेनस्ट्रीम मीडिया में इस सम्मेलन को गलत अंदाज में पेश करने की हुई कोशिश

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे

ABP Live Last Updated: 29 May 2022 02:50 PM
बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा FIR दर्ज

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. कथित तौर पर उन्होंने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. नुपुर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

किसानों ने बीजेपी का घमंड तोड़ा- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक रैली की संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, हरियाणा के सभी किसानों का शुक्रिया कहना और बधाई देना चाहता हूं. जिस तरह से हरियाणा और पंजाब के किसानों ने मिलकर इतनी अहंकारी सरकार को झुका दिया, एक साल तक आंदोलन किया. एक साल तक सिंघु बार्डर पर जमे रहे. अंत में सरकार को तीनों कानून वापस लेने पड़े. उन्होंने कहा कि अंहकार तो रावण का भी नहीं चला. उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम ने रावण का घमंड तोड़ा था, कलयुग में किसानों ने बीजेपी का घमंड तोड़ा है.

आजम खान की बिगड़ी तबीयत

समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान की शनीवार देर रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें रात 3 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आजम खान को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास

बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा की एतिहासिक ईदगाह और दीगरमस्जिदों के खिलाफ़ इस समय ऐसे अभियान जारी हैं जिससे देश में अमन शांति और उसकी गरिमा और अखंडता को नुकसान पहुंचा है. वहीं, ज़मीयत उलमा-ए-हिंद के सम्मेलन में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ.

स्टार्टअप वर्ल्ड की नई उड़ान देखने को मिलेगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि स्टार्टअप्स के लिए भारत में आज पूरा सपोर्ट सिस्टम तैयार हो रहा है. आने वाले समय में हमें भारत के स्टार्टअप वर्ल्ड की नई उड़ान देखने को मिलेगी.

नेपाल में यात्री विमान लापता

नेपाल में एक यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में चालक दल, चार भारतीयों और तीन जापानी नागरिकों समेत कुल 22 यात्री सवार हैं. इस विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. बाद में एटीएस से इसका संपर्क टूट गया.


 

स्टार्टअप की दुनिया न्यू इंडिया की स्प्रिट को बढ़ा रही- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, इंडियन यूनिकॉर्न्स का एनुअल ग्रोथ रेट यूएसए, यूके और अन्य कई देशों से भी ज्यादा है. जानकारों का ये भी कहना है कि आने वाले समय में इसमें तेज उछाल देखने को मिलेगी. हमारे यूनिकॉर्न्स अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. स्टार्टअप की दुनिया न्यू इंडिया की स्प्रिट को बढ़ा रही है. देश में लगातार स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ रही है. 


देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंची- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, हाल ही में देश ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो हम सभी को प्रेरित करती है. आप लोग क्रिकेट के मैदान पर किसी बैट्समैन की सेंचुरी सुनकर खुश होते होंगे, लेकिन भारत ने एक और मैदान में सेंचुरी लगाई है. इस महीने 5 तारीख को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है. एक यूनिकॉर्न यानी कम से कम साढ़े 7 हजार करोड़ का स्टार्टअप होता है. इन यूनिकॉर्न्स का कुल वैल्युएशन 25 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. ये बात हर भारतीय के लिए गर्व करने की बात है. 

नरेंद्र मोदी मौन हैं- सामना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में देश में बेरोजगारी, कश्मीर समस्या और ज्ञानवापी मस्जिद जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि देश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे समय पर विश्व का मार्गदर्शन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं, इसका आश्चर्य है. 

मित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वह पंचामृत डेयरी गोधरा में पीडीसी बैंक के मुख्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और मोबाइल ATM वैन का शुभारम्भ करेंगे. 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले

भारत में कोरोना का ग्राफ लगातार स्थिर बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 2 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2828 नए मामले सामने आए हैं. जो कि पिछले कुछ दिनों के मामलों से ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक्टिव केस में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 17,087 तक पहुंच चुके हैं. 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सम्मेलन का आज दूसरा दिन

उत्तर प्रदेश के देवबंद में बीते दिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दो दिवसीय का जलसा आयोजित किया था जिसका आज दूसरा दिन है. सम्मेलन के पहले दिन देश भर से शामिल हुए मुस्लमानों ने मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रस्ताव रखे जिन पर चर्चा की गई. वहीं, आज होने वाली बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 

'मन की बात' कार्यक्रम का आज 89वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 89वां एपिसोड होगा. सुन सकते हैं.

बैकग्राउंड

Breaking News Hindi LIVE Updates, 29th May 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं राजस्थान भी फॉर्म में है. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. 


इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन रिजर्व डे तक पहुंचने से पहले कई नियमों का ध्यान रखना होगा. एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक अगर बारिश की वजह से मैच में देरी हुई तो मुकाबले को बिना ओवर्स में कटौती किए रात 9.20 बजे तक शुरू किया जा सकता है. अगर बारिश जारी रहती है तो 5-5 ओवर्स का मैच करवाया जा सकता है. 


मन की बात


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर महीने के आखिरी रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 89वां एपिसोड होगा. इस कार्यक्रम को आप एबीपी न्यूज़ पर भी लाइव सुन सकते हैं.


'मन की बात' के 88वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उद्घाटन किए गए "प्रधानमंत्री संग्रहालय" का उल्लेख करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद किया था. पीएम मोदी ने युवाओं से अपने-अपने इलाकों में संग्रहालय देखने का भी आह्वान किया था. पीएम मोदी ने कहा था, ''मेरे पास अपने युवा दोस्तों के लिए एक विचार है. आप अपने इलाके के किसी भी संग्रहालय को देखने जाएं, वहां का अपना अनुभव पोस्ट करें.''


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.