Breaking News Highlights: प्रवर्तन निदेशालय ने Yes Bank-DHFL घोटाला मामले में 90 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
Breaking News Updates 4st August 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
![Breaking News Highlights: प्रवर्तन निदेशालय ने Yes Bank-DHFL घोटाला मामले में 90 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की Breaking News Highlights: प्रवर्तन निदेशालय ने Yes Bank-DHFL घोटाला मामले में 90 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/d772014a0118b5125931f4af8122c01e1659584401_original.jpeg)
Background
Breaking News Updates 4st August 2022: 1 अगस्त को अमेरिका ने एलान किया था कि उन्होंने एक खुफिया अभियान के तहत खुंखार आतंकवादी अल जवाहिरी को मार गिराया है. वहीं अब अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान (Taliban) सरकार ने अल जवाहिरी पर अमेरिकी हमले (US Attack on Al Zawahiri) से इनकार किया है. उसने यह भी कहा है कि उसे यह भी पता नहीं है कि अल जवाहिरी को तालिबान से शरण प्राप्त थी. अमेरिका ने अल जवाहिरी को अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन द्वारा मार गिराने का दावा किया है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक बयान में कहा कि जवाहिरी की मौत या काबुल में उसे ट्रेस किए जाने को लेकर जो दावा किया जा रहा है, यह उसकी जानकारी में नहीं था.
रेलवे ने आज के दिन यानी 4 अगस्त 2022 को कुल 135 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 11 ट्रेनों को रिशेडयूल (Reschedule Train List) और 26 ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List) करने का फैसला किया है. ऐसे में ट्रेनों की कैंसिल लिस्ट को चेक करके आप घर से निकलें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले जारी हैं. छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. वहीं, अगर मेडल टेली की बात करें तो भारत इस वक्त छठे नंबर पर है. भारत के खाते में अब तक 17 पदक आ चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया मेडल टेली में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 40 गोल्ड, 30 सिल्वर और 31 कांस्य पदक समेत 101 मेडल अपने नाम कर चुका है.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बाहरी मजदूरों पर किया हमला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले मजदूरों पर हमला किया है. आतंकियों ने गदूरा इलाके में मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
दिल्ली में कोरोना के 2202 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2202 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 4 मौतें हुईं और 1,660 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में सकारात्मकता दर 11.84% है और सक्रिय मामले 6,175 है.
ईडी ने यस बैंक-डीएचएफएल घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक-डीएचएफएल घोटाला मामले में आज विशेष पीएमएलए अदालत में 90 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कल सुबह 9:30 बजे दिल्ली में AICC मुख्यालय में विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी AIMIM
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हमने मार्गरेट अल्वा के नाम पर चर्चा की और फैसला किया कि पूरी एआईएमआईएम पार्टी उनका समर्थन करेगी और उनके साथ खड़ी होगी. वह एक महिला हैं और अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से हैं. उन्हें देखकर देश खुश होगा, हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)