Breaking News Live: अगले कुछ ही घंटों में ध्वस्त होगा भ्रष्टाचार का ट्विन टावर, PM मोदी करेंगे 'मन की बात'
Breaking News Live Updates 28th August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 28th August' 2022: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा सेक्टर 93 A स्थित सुपरटेक के ट्विन टॉपर को आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सिर्फ 12 सेकेंड में दोनों इमारतें जमींदोज हो जाएंगी. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 मीटर के दायरे में मौजूद 1396 फ्लैट्स को खाली करा लिया गया है.
बताया जा रहा है, जिस दिशा में ये बिल्डिंग गिराई जानी है उसी हिसाब से विस्फोटक लगाए गए हैं. सियान टावर पहले गिरेगा इसके कुछ मिलीसेकेंड बाद एपेक्स टावर धराशाई होगी. कंपन को कम करने के लिए बारी-बारी से टावर गिराए जाएंगे. बारूद को फटने में 9 सेकेंड और पूरी बिल्डिंग को मलबे में बदलने के लिए 12 से 13 सेकेंड लगेंगे.
ट्विन टावरों को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इम्प्लोजन तकनीक के जरिए इमारत को ध्वस्त किया जाएगा. इम्प्लोजन को कंट्रोल एक्प्लोजन कहा जाता है यानि कि ऐसा विस्फोट जिसमें चीजें अंदर की तरफ सिमट जाएं. वहीं, पूरी बिल्डिंग में 10 हजार प्वॉइंट्स पर विस्फोटक लगाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात करेंगे. मन की बात का ये 92वां एपिसोड होगा. वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज लोगों से मन की बात सुनने का आग्रह किया.
ट्विन टावर: 10 साल की इस लड़ाई को जीतकर हम खुश हैं- याचिकाकर्ता
ट्विट टावर अब से कुछ देर बाद गिरा दिया जाएगा. ऐसे में एक याचिकाकर्ता ने कहा कि, हमने 2012 में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. 10 साल की इस लड़ाई को जीतकर हम बहुत खुश हैं.
Noida, UP | We filed a petition in High Court in 2012. We're very happy to have won this battle of 10 yrs. Long-term benefits of demolition will be seen in 3 months: UBS Teotia, RWA Pres, Emerald Court & petitioner in Twin Towers case, on demolition of #SupertechTwinTowers pic.twitter.com/lZ102XC753
— ANI (@ANI) August 28, 2022
नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में 20 साल का युवक गिरफ्तार
मुंबई के शाहू नगर थाना क्षेत्र में एक 20 साल के शख्स को 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Mumbai | A 20-year-old man has been arrested in the Shahu Nagar police station area on charges of rape, blackmailing and extortion with a 17-year-old minor girl: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 28, 2022
हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
कर्नाटक हिजाब मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच के सामने कुल 24 याचिकाएं सुनवाई के लिए लगाई गई हैं.
सोनाली फोगाट मामले में पांचवी गिरफ्तारी
बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में पुलिस ने अब एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस ने आरोपी रमा मांडरेकर को गिरफ्तार किया है. मांडरेकर पर आरोप है कि उसने पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर तक ड्रग्स पहुंचाई थी जिसके बाद गांवकर ने सुधीर सांगवान के ड्रग्स बेचा था.
भारत-पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला
एशिया कप का आगाज़ हो चुका है. आज भारत और पाकिस्तान की टीम शाम 7.30 बजे एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.