Breaking News Highlights: नेपाल विमान दुर्घटना में कल भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन, अब भी दो लोग लापता

Breaking News Updates 16th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 16 Jan 2023 10:07 PM
हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले

हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. एक व्यक्ति, विविन प्रताप, फांसी पर लटका हुआ पाया गया और उसकी पत्नी, बेटी और मां बिस्तर पर पड़ी मिलीं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

नेपाल विमान दुर्घटना में एक और शव मिला

नेपाल विमान दुर्घटना में लापता एक अन्य यात्री का शव आज देर शाम मिला. लापता यात्रियों की संख्या अब 2 हो गई है. नेपाल पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कुल 70 शव बरामद किए गए हैं.

बीजेपी की बैठक में विपक्ष के खिलाफ रखा गया प्रस्ताव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में राफेल और नोटबंदी सहित 9 मुद्दों का हवाला देते हुए कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के फैसलों से विपक्षी दलों के नकारात्मक प्रचार अभियान का पर्दाफाश हो गया. किरेन रीजीजू ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखा और विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रचार अभियान में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

दिल्ली में कोरोना का कोई केस नहीं मिला

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया और कोविड से एक भी मृत्यु नहीं हुई. सकारात्मकता दर 0.00% है.

नेपाल विमान दुर्घटना: अब भी तीन लोग लापता

नेपाल विमान दुर्घटना: कास्की जिले के पोखरा में विमान दुर्घटना में तीन लोगों के लापता होने के कारण नेपाल सेना कल फिर से तलाशी अभियान शुरू करेगी. नेपाल सेना ने ये जानकारी दी.

कंझावला केस: आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर सुनवाई

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. जमानत याचिका का विरोध करते हुए, दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया कि मामला गंभीर है और वे इस मामले में धारा 302 (हत्या) लगाने की प्रक्रिया में हैं.

दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. 2 दिनों तक बीजेपी की बैठक चलेगी. बैठक में लोकसभा-विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में 12 राज्यों के सीएम और 35 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. पीएम मोदी-जेपी नड्डा ने बैठक की शुरूआत की. 





एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. रोड शो पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक जाएगा.

पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं पटेल चौक

दिल्ली में प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक जश्न का माहौल है. पीएम मोदी पटेल चौक पहुंचने वाले हैं. 





जोशीमठ में संकट लगातार जारी

जोशीमठ संकट: जोशीमठ में संकट लगातार जारी है. अब कल से लेकर अब तक 11 घरों में दरारें बढ़ी हैं जिनमें 2 बड़े होटल भी शामिल हैं. अलग-अलग टीम जोशीमठ में भू-धसाव को लेकर परीक्षण किया जा रहा है. 

टीचरों की ट्रेनिंग रोकने पर एलजी के खिलाफ AAP का मार्च

दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर आप का हंगामा बना हुआ है. टीचरों की ट्रेनिंग रोकने पर एलजी के खिलाफ आप कार्यकर्ता मार्च कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर उपराज्यपाल नहीं मान रहे. 

पीएम मोदी ने अग्निवीरों से की बातचीत

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीरों से बातचीत की. पहले बैच में 40 हजार अग्निवीर तैयार हुए हैं. इन्हें भारतीय सेना के 10 अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण दिया गया है.





ईडी दफ्तर पहुंचे अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें हर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना होता है. 





मास्क पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर और ऑक्सीजन मास्क पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे. दिल्ली विधानसभा सत्र का चौथा भाग आज से शुरू हो रहा है. 





पीएम मोदी रोड शो के लिए होर्डिंग्स और कटआउट

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले बीजेपी ने होर्डिंग्स और कटआउट लगाए हैं. ये तस्वीरें पटेल चौक इलाके और संसद मार्ग की हैं.





19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगी भारत जोड़ो यात्रा- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा में मीडिया से बात कर कहा, हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता.  

मुंबई जाली नोट का इस्तेमाल करने के मामले पेंटर गिरफ्तार

मुंबई: मालवानी पुलिस ने एक 33 साल के पेंटर को जाली नोट का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार शख़्स का नाम हनीफ़ शेख़ है जिससे पुलिस ने 200 रुपए के कुल 300 जाली नोट बरामद किए. 

राजस्थान: 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

राजस्थान: शीत लहर को देखते हुए उदयपुर में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे,.

पदाधिकारियों की बैठक के लिए जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. 





नेपाल प्लेन क्रैश: नदी में मिला एक और शव

नेपाल के पोखरा में प्लेन क्रैश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 4 लापता शव में से एक शव मिल गया है. नीचे नदी में ये शव पाया गया. 

दिल्ली: लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री

दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि सफदरजंग में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पोखरा में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर हुआ शुरू

नेपाल विमान दुर्घटना: पोखरा में खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है. यति एयरलाइंस का एक विमान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया था अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि अशोक रोड, संसद मार्ग, रफी मार्ग, इम्तियाज खान रोड, जय सिंह रोड, टॉलस्टॉय रोड(जनपथ से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, बांग्ला साहिब लेन 2.30 बजे से 5 बजे तक बंद रहेंगे. 

भगत सिंह के भतीजे ने भारत जोड़ो यात्रा में लिया हिस्सा

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे वीर चक्र विजेता मेजर जनरल श्योनन सिंह ने आज श्री राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. 


धर्म परिवर्तन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल और एमपी में बने कानूनों को चुनौती. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. 

जोशीमठ संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

जोशीमठ संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. 

नेपाल प्लेन क्रैश: 4 की तलाश के लिए शुरू होगा स्क्यू ऑपरेशन

नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं. 4 की तलाश के लिए नेपाल सेना थोड़ी देर बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी. किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, नेपाल में दुखद हवाई हादसे से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत कीमती जान चली गईं.  





अग्निवीरों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अग्निवीरों के पहले बैच को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. सुबह 10.30 बजे थलसेना, वायुसेना और नौसेना के 40 ट्रेनिंग सेंटर इस दौरान मौजूद रहेंगे. 

दिल्ली: बीजेपी की आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

दिल्ली में बीजेपी की आज से दो दिनों तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चलेगी. आज शाम 4 बजे जेपी नड्डा के भाषण से मीटिंग की शुरुआत होगी जिसमें 9 राज्यों और 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 16th January' 2023: नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. 4 की तलाश के लिए नेपाल सेना थोड़ी देर बाद फिर से शुरू रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी. किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है. विमान हादसे पर नेपाल सरकार का बयान आया है. नेपाल सरकार की ओर से कहा गया कि, आज फिर शुरू होगा लापता चार यात्रियों को ढूंढने का अभियान- हादसे के वक्त 5 भारतीय समेत विमान में 72 यात्री सावर थे.


नेपाल विमान हादसे में मारे गए पांच भारतीयों समेत 68 लोगों के शव निकाले गए. जिनमें से 20 लाशों की पहचान हो चुकी है. बांकी शवों को पहचानना मुश्किल साबित हो रहा है. अंधेरे की वजह से कल रोका गया था सर्च ऑपरेशन. 
प्रधानमंत्री मोदी ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, नेपाल में दुखद हवाई हादसे से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत कीमती जान चली गईं.


जोशीमठ पर आज सुनवाई


जोशीमठ संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. जोशीमठ में राहत-बचाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीधी नजर रखी हुई है. पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंचे. रोपवे, घरों और दरार वाले हिस्सों का किया निरिक्षण, होटल तोड़ने के काम का जायजा लिया गया. नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट हैदराबाद ने जोशीमठ में जमीन का सर्वे शुरू किया. जोशीमठ के खतरनाक इलाकों की पहचान की जा रही है. 


गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई


कंपीटिशन कमीशन ने गूगल पर ठोका 1338 करोड़ का जुर्माना. इसके खिलाफ गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. गूगल ने कहा, इससे 15 साल में हुआ एंड्रायड विकास रुक जाएगा.


धर्म परिवर्तन के खिलाफ सुनवाई


लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल और एमपी में बने कानूनों को चुनौती. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.


यह भी पढ़ें.


India China Border: LAC पर चीन के नापाक मंसूबों को नहीं बर्दाश्त करेगा भारत, खतरों के हिसाब से सैनिकों की तैनाती का काम हुआ पूरा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.