शीतकालीन सत्र Live: लोकसभा में पेश हुआ बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक 2022, बिल पर चर्चा जारी
Breaking News Live Updates 7th December' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 7th December' 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. 42 काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव के नतीजों के मद्देनजर दिल्ली में सभी काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र बलों की 20 कंपनियां और 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हुए हैं.
इस बार MCD चुनाव में 250 वार्ड के लिए 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच ये मुकाबला है. बता दें, एमसीडी में 15 साल से बीजेपी की सत्ता है. वहीं, सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को सिर्फ 84 और आम आदमी पार्टी को 153 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों हासिल होते दिख रही हैं.
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है जो 29 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के दौरान एक ओर सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा विधेयक पारित कराने की कोशिश में होगा तो वहीं विपक्ष बेरोजगारी से लेकर सीन के साथ सीमा की स्थिति समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते और उस पर हावी होते दिखेगी.
विपक्षी दलों ने महंगाई, किसानों की समस्या, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन बहाल करने की योजना, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, चीन के साथ सीमा स्थिति को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इन मुद्दों में अहम मुद्दा पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा की स्थिति और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रहेगा. इन मुद्दों पर टकराव की पूरी आशंका बनी हुई है.
लोकसभा में बहु-राज्य सहकारी समिति विधेयक, 2022 पेश
लोकसभा की कार्यवाही को फिर से शुरू कर दिया गया है. सदन में बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 (The Multi-State Cooperative Societies (Amendment) Bill, 2022) पेश किया गया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बिल पेश किया. फिलहाल बिल पर चर्चा की जा रही है.
2 बजे तक स्थगित लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
'चर्चा करें, लेकिन हंगामा नहीं'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने सत्र के पहले विपक्ष से आग्रह किया है कि जिस विषय पर चर्चा करनी हो उस विषय पर चर्चा करें, लेकिन पीछे का दुर्भाग्य रहा कि विपक्ष ने चर्चा के बजाय हंगामा करने का काम किया. इस बार भी पीएम मोदी ने सभी से चर्चा का आग्रह किया है.
भारत के सामार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का समय - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र सिर्फ एक डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है बल्कि भारत के सामार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का समय है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है ऐसे समय में #G20 की मेज़बानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है.
AIIMS दिल्ली के सर्वर पर हुए साइबर हमले पर चर्चा के लिए लोकसभा में दिया प्रस्ताव नोटिस
एम्स दिल्ली के सर्वर पर हुए साइबर हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.