Breaking News Live Updates: ओडिशा में सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, भुवनेश्वर रवाना हुए राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव
Cabinet Ministers Taking Charge Live: एनडीए सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने पदों को संभालना शुरू कर दिया है. इस बार 30 लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है.
LIVE
Background
Cabinet Ministers Taking Charge Updates: देश और दुनिया में मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को उनके पोर्टफोलिया या कहें मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार (10 जून) को बैठक हुई, जिसमें कुल मिलाकर 71 मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में कुल 30 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इन सभी लोगों को अपने विभाग मिल चुके हैं और मंगलवार (11 जून) से सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है.
जहां एक ओर भारत में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा का मामला भी पहुंच चुका है. इस बार हुई नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. हालांकि, परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं को झटका लगा है. कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है. कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था NTA से जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
देश की शीर्ष अदालत में दायर याचिकाओं में मांग की गई है कि नीट एग्जाम को रद्द कर दिया जाए. दुनिया की बात करें तो मंगलवार सुबह खबर आई कि अफ्रीकी देश मालावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा का विमान लापता हो गया है. उनके साथ प्लेन में 9 लोग सवार थे.
वहीं, मंगलवार सुबह डॉ एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाला है. वह लगातार दूसरी बार विदेश मंत्रालय की कमान संभाल रहे हैं. मोदी कैबिनेट में टॉप चार मंत्रालयों के मंत्री नहीं बदले गए हैं. अमित शाह एक बार फिर गृह मंत्रालय संभालने वाले हैं. इसी तरह से रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह के पास ही है और एस जयशंकर विदेश मंत्री बनाए गए हैं. परिवहन मंत्रालय नितिन गडकरी के पास ही रहने वाला है. इस बार शिवराज सिंह चौहान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
पीएम मोदी ने सोमवार को साउथ ब्लॉक में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. उनके इस एक फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा और उन्हें अब 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. कैबिनेट में ज्यादतर मंत्री बीजेपी से ही हैं. हालांकि, एनडीए के अन्य सहयोगियों को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. जेडीयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री बनाया गया है.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, हम (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह, टीडीपी के के. राम मोहन नायडू और एलजेपी-आरवी नेता चिराग पासवान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. एनडीए के इन पांचों सहयोगियों में से प्रत्येक को एक-एक कैबिनेट पद मिला है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 240 सीटों पर जीत हासिल हुआ है. कैबिनेट मंत्रियों को कार्यभार संभालने से जुड़े अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
Cabinet Ministers Taking Charge: विकसित भारत के सपने को बढ़ाऊंगी आगे- महिला एवं बाल विकास मंत्री
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है, "मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगी. महिला एवं बाल मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर किए जा रहे काम को आगे बढ़ाऊंगा."
Cabinet Ministers Taking Charge: विकसित भारत के सपने को बढ़ाऊंगी आगे- महिला एवं बाल विकास मंत्री
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है, "मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगी. महिला एवं बाल मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर किए जा रहे काम को आगे बढ़ाऊंगा."
Cabinet Ministers Taking Charge Live: जयंत, प्रह्लाद जोशी समेत इन मंत्रियों ने भी संभाला अपना मंत्रालय
- अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला है.
- प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.
- प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.
- जयंत चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
Cabinet Ministers Taking Charge Live: जयंत, प्रह्लाद जोशी समेत इन मंत्रियों ने भी संभाला अपना मंत्रालय
- अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला है.
- प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.
- प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.
- जयंत चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
Cabinet Minister Taking Charge Updates: कानून राज्य मंत्री के तौर पर अर्जुन राम मेघवाल ने संभाला पद
अर्जुन राम मेघवाल ने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला है.
#WATCH | Delhi: Arjun Ram Meghwal takes charge as the Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Law and Justice. pic.twitter.com/Y91CdTcZ8M
— ANI (@ANI) June 11, 2024