Breaking News Live Updates: ओडिशा में सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, भुवनेश्वर रवाना हुए राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव

Cabinet Ministers Taking Charge Live: एनडीए सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने पदों को संभालना शुरू कर दिया है. इस बार 30 लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 11 Jun 2024 01:49 PM
Cabinet Ministers Taking Charge: विकसित भारत के सपने को बढ़ाऊंगी आगे- महिला एवं बाल विकास मंत्री

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है, "मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगी. महिला एवं बाल मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर किए जा रहे काम को आगे बढ़ाऊंगा."


 

Cabinet Ministers Taking Charge: विकसित भारत के सपने को बढ़ाऊंगी आगे- महिला एवं बाल विकास मंत्री

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है, "मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी. मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगी. महिला एवं बाल मंत्रालय कई अन्य मंत्रालयों से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर किए जा रहे काम को आगे बढ़ाऊंगा."


 

Cabinet Ministers Taking Charge Live: जयंत, प्रह्लाद जोशी समेत इन मंत्रियों ने भी संभाला अपना मंत्रालय

  • अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला है. 

  • प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.

  • प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. 

  • जयंत चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

Cabinet Ministers Taking Charge Live: जयंत, प्रह्लाद जोशी समेत इन मंत्रियों ने भी संभाला अपना मंत्रालय

  • अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाला है. 

  • प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है.

  • प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. 

  • जयंत चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

Cabinet Minister Taking Charge Updates: कानून राज्य मंत्री के तौर पर अर्जुन राम मेघवाल ने संभाला पद

अर्जुन राम मेघवाल ने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला है. 





Cabinet Minister Taking Charge: जेपी नड्डा ने संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय

बीजेपी सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और जाधव प्रतापराव गणपतराव भी उपस्थित थे. 





Cabinet Ministers Taking Charge: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्री का पद

बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने एक बार फिर से गृह मंत्रालय की संभाल ली है. वह मंगलवार दोपहर मंत्रालय पहुंचे और गृह मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. 


 





Odisha Govt Formation: विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने भुवनेश्वर रवाना हुए राजनाथ और भूपेंद्र यादव

ओडिशा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है और अब सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. इस सिलसिले में राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं. दोपहर 2 बजे भुवनेश्वर के मेफेयर होटल में विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें दोनों नेता हिस्सा लेंगे. 

SC का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार

NEET की परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने संबंधी याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. बेंच ने इस मामले में नीट परीक्षा आयोजित कराने वाली NTA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा, NTA का जवाब आने के बाद 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे. 

NEET की परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू

NEET की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. NEET परीक्षार्थियों की ओर से वकील जे साई दीपक दलील रख रहे हैं. याचिकाकर्ता कि तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया, इस पूरे मामले में पारदर्शिता नहीं बरती गई और हम इसी का जवाब चाहते हैं.

Cabinet Ministers Taking Charge: बिजली मंत्री के तौर पर खट्टर ने संभाला पद

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने मंगलवार को बिजली मंत्री का पदभार संभाला है. 





Cabinet Ministers Taking Charge Live Updates: सुरेश गोपी ने संभाला पेट्रोलियम राज्य मंत्री का पद

सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. सुरेश गोपी ने कहा, "यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए, मुझे उन संभावनाओं को देखना होगा जो प्रधानमंत्री देख रहे हैं."


 





NEET Exam Hearing: नीट पर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नीट एग्जाम की अनियमिताओं और परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (11 जून) सुबह 11 बजे सुनवाई होने वाली है. 

Cabinet Ministers Taking Charge Live: टेक्सटाइल मंत्री के तौर पर गिरिराज ने संभाला पद, पीयूष गोयल रहे मौजूद

बीजेपी नेता और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को टेक्सटाइल मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. उनके साथ पबित्रा मार्गेरिटा ने भी टेक्सटाइल मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान पूर्व टेक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.


 





Cabinet Ministers Taking Charge: कीर्ति वर्धन ने भी संभाला अपना मंत्रालय

कीर्ति वर्धन सिंह ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. वह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इस बार उन्हें पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर काम करना होगा.





Cabinet Ministers Taking Charge Live Updates: भूपेंद्र यादव ने संभाला पर्यावरण मंत्रालय

भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. वह उन 30 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने रविवार शाम को मंत्री के तौर पर शपथ लिया था.





Cabinet Ministers Taking Charge Live: अश्विनी वैष्णव ने संभाला रेल मंत्रालय

अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन पहुंचकर रेल मंत्री का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को भारत ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया. इसमें रेलवे का बहुत बड़ा रोल रहेगा. पिछले दस सालों में पीएम ने रेलवे में बड़े सुधार किए हैं. पीएम ने रेलवे को फोकस पर रखा है कि क्योंकि रेलवे आम लोगों की सवारी है और अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. रेलवे पर मोदी का फोकस है. पीएम के इसी विजन को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी मिली है.


 





Cabinet Ministers Taking Charge: जयशंकर ने संभाला विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला. उन्हें विदेश मंत्री की कुर्सी पर बैठकर एक फाइल पर साइन करते हुए देखा गया. वह लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए हैं. मोदी 2.0 सरकार में भी उन्हें विदेश मंत्रालय का जिम्मा मिला था. 





Cabinet Ministers Taking Charge: जयशंकर ने संभाला विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला. उन्हें विदेश मंत्री की कुर्सी पर बैठकर एक फाइल पर साइन करते हुए देखा गया. वह लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए हैं. मोदी 2.0 सरकार में भी उन्हें विदेश मंत्रालय का जिम्मा मिला था. 





बैकग्राउंड

Cabinet Ministers Taking Charge Updates: देश और दुनिया में मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को उनके पोर्टफोलिया या कहें मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार (10 जून) को बैठक हुई, जिसमें कुल मिलाकर 71 मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में कुल 30 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इन सभी लोगों को अपने विभाग मिल चुके हैं और मंगलवार (11 जून) से सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है.


जहां एक ओर भारत में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा का मामला भी पहुंच चुका है. इस बार हुई नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. हालांकि, परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं को झटका लगा है. कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है. कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था NTA से जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.


देश की शीर्ष अदालत में दायर याचिकाओं में मांग की गई है कि नीट एग्जाम को रद्द कर दिया जाए. दुनिया की बात करें तो मंगलवार सुबह खबर आई कि अफ्रीकी देश मालावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा का विमान लापता हो गया है. उनके साथ प्लेन में 9 लोग सवार थे. 


वहीं, मंगलवार सुबह डॉ एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाला है. वह लगातार दूसरी बार विदेश मंत्रालय की कमान संभाल रहे हैं. मोदी कैबिनेट में टॉप चार मंत्रालयों के मंत्री नहीं बदले गए हैं. अमित शाह एक बार फिर गृह मंत्रालय संभालने वाले हैं. इसी तरह से रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह के पास ही है और एस जयशंकर विदेश मंत्री बनाए गए हैं. परिवहन मंत्रालय नितिन गडकरी के पास ही रहने वाला है. इस बार शिवराज सिंह चौहान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.


पीएम मोदी ने सोमवार को साउथ ब्लॉक में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. उनके इस एक फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा और उन्हें अब 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. कैबिनेट में ज्यादतर मंत्री बीजेपी से ही हैं. हालांकि, एनडीए के अन्य सहयोगियों को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. जेडीयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री बनाया गया है. 


जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, हम (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह, टीडीपी के के. राम मोहन नायडू और एलजेपी-आरवी नेता चिराग पासवान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. एनडीए के इन पांचों सहयोगियों में से प्रत्येक को एक-एक कैबिनेट पद मिला है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 240 सीटों पर जीत हासिल हुआ है. कैबिनेट मंत्रियों को कार्यभार संभालने से जुड़े अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.