Breaking News Live: अडानी मुद्दे पर JPC जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे बागेश्वर धाम

Breaking News Live Updates 13th February' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 13 Feb 2023 01:33 PM
एस जयशंकर ने की जर्मन चांसलर जेन्स प्लॉटनर से मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज जर्मन चांसलर जेन्स प्लॉटनर के विदेश और सुरक्षा नीति सलाहकार से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हमने हमारी बढ़ती रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की, यूरोप और इंडो-पैसिफिक की स्थिति पर विचारों को साझां किया"





राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे से कहा...

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. ये शब्द विलोपित हैं. आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं. हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. 

राहुल गांधी ने जो कुछ भी बोला वो पहले से पब्लिक डोमेन में है- खरगे

राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राहुल ने संसद में जो कुछ भी कहा था वो पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है. इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है. इसलिए वो उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे. 

विपक्षी दलों के नेताओं ने खरगे से की मुलाकात

दिल्ली: संसद के सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के संसद कक्ष में मुलाकात की. आज एक बार फिर विपक्ष अडानी मुद्दे को उठाकर जेपीसी जांच की मांग कर सकते हैं. 

एयरो इंडिया 2023: गुरुकुल गठन का नेतृत्व करेंगे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

भारतीय सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एयरो इंडिया 2023 के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व करेंगे. 





G20 अध्यक्षता के पहली DEWG की बैठक का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह (DEWG) की बैठक से पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.

दिल्ली: मोती नगर इलाके स्थित फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के मोती नगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई जिसके बाद दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल के मुताबिक रविवार (12 फरवरी) की रात सूचना मिली जिसके बाद आग बुझाने के लिए गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है. आग पर काबू पाया जा चुका है.





तुर्किए-सीरिया भूकंप: 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

तुर्किए और सीरिया में भूकंप से अब तक 34 हजार 884 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 87 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. 

धीरेंद्र शास्त्री का महा आयोजन आज से शुरू

आज से छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री का महा आयोजन शुरू होने जा रहा है. करीब पौने ग्यारह बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचेगे. बाबा ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को भी न्यौता भेजा है. 

अडानी मुद्दे को फिर उठा सकता है आज विपक्ष

संसद के दोनों सदनों में आज हंगामे के आसार हैं. विपक्ष एक बार फिर अडानी मुद्दे को उठाते हुए JPC जांच की मांग करेगा. साथ ही रजनी पाटिल के निलंबन पर भी हंगामा हो सकता है. 

एयरो इंडिया 2023 का आज पीएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का PM उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 





अमेरिका: फिर दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, मार गिराया

अमेरिका में फिर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया जिसके बाद रविवार (12 फरवरी) को इसे मार गिराया है. अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद निशाना बनाते हुए मार गिराया. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 13th February' 2023: तुर्किए में भूकंप के 6 दिन बाद भी ऑफ्टरशॉक्स लग रहे हैं. "कहार-मन-मरास" इलाके में 4.7 तीव्रता का तेज झटका महसूस किया गया है. तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के करीब पहुंच गया है जबकि 90 हजार से लोग करीब घायल हो गया है. सबसे ज्यादा तबाही तुर्किए में हुई है यहां मृतकों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंचा. जबकि घायलों की संख्या 80 हजार के ऊपर है. 


सीरिया में भूकंप का सबसे ज्यादा असर तुर्किए की सीमा से लगे इलाके में हुआ है. 5 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत और साढ़े 7 हजार से ज्यादा जख्मी है. तुर्किए में भूकंप के 6 दिन बाद भी इमारतों के मलबे में दबे लोगों की तलाश लगातार जारी है. बड़ी बड़ी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. 


अडानी मामले पर आज फिर संसद में हंगामे के आसार


संसद के दोनों सदनों में आज हंगामे के आसार हैं. अडानी मुद्दा एक बार फिर संसद में उठ सकता है वहीं, विपक्ष उठाएगा JPC जांच की मांग करता दिख सकता है. इसी के साथ रजनी पाटिल के निलंबन पर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है. लोकसभा सचिवालय ने विशेषाधिकार हनन को लेकर राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है. 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा है. निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है. वहीं, आज अडानी के खिलाफ जांच को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर JPC जांच की मांग करेगी.


मौलाना अरशद मदनी के बयान पर मचा बवाल


दिल्ली में आयोजित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यक्रम में मौलाना अरशद मदनी के बयान पर बवाल मच गया है. उन्होंने कहा, जब ना राम थे... ना शिव... उस वक्त सिर्फ अल्लाह थे. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने मौलाना मदनी को जवाब देते हुए कहा, मनु तो सनातन धर्मी थे. इसलिए मौलाना मदनी भी सनातनी हिंदू हुए.


मौलाना मदनी के बयान पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा, सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है. नहीं पता वो कौन से धर्म की बात कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.